-पिछले साल आई बाढ़ के दौरान हुई परेशानियों से सबक लेते हुए एनडीआरफ जुटी तैयारियों में

-बाढ़ से प्रभावित हुए इलाकों में कैंप लगाकर लोगों को दी जा रही है राहत व बचाव की ट्रेनिंग

VARANASI

साल ख्0क्म् में आई बाढ़ ने बनारस में भारी तबाही मचाई थी। लाल निशान से ऊपर बहते हुए गंगा का पानी शहर में प्रवेश कर गया था जिससे हजारों लोगों को बेघर होना पड़ा था। जबकि कइयों को मदद न मिल पाने के कारण उन्हें पानी में ही फंसकर लंबा वक्त बीताना पड़ा था लेकिन इस बार अगर ऐसे हालात पैदा हुए तो लोगों को उससे बचाव के लिए न किसी का इंतजार करना पड़ेगा और न ही किसी जहरीले जानवर के काटने के बाद परेशान होना होगा। ऐसा सिर्फ इसलिए क्योंकि इस बार बाढ़ आने से काफी पहले ही मोर्चा संभाल लिया है एनडीआरएफ ने। शहरी व रूरल एरिया में बाढ़ या किसी अन्य आपदा के आने के बाद लोगों तक मदद पहुंचाने वाली इस स्पेशल टीम के मेम्बर्स अभी से पिछले साल बाढ़ से प्रभावित हुए इलाकों में पहुंचकर लोगों को उससे बचने के टिप्स दे रहे हैं। ऐसा सिर्फ इसलिए क्योंकि मुसीबत के वक्त ये किसी के भरोसे न रहे और अपने साथ दूसरों की जान भी बचा सकें।

जा रहे हैं घर घर

बाढ़ को लेकर चल रही तैयारियों के बारे में यहां के कंट्रोल रूम प्रभारी सिकंदर थापा ने बताया कि पिछले साल बार बाढ़ आने पर एनडीआरएफ ने बहुत अच्छा काम किया था लेकिन कई ऐसे इलाके भी थे जहां नाव का जाना संभव नहीं था। यहां मदद न मिलने से लोग लंबे समय तक परेशानी में थे। यही वजह है कि इस बार काफी पहले से ही टीम तैयारी में जुट गई है। सबसे पहले हम उन इलाकों को चुन रहे हैं जहां बाढ़ के दौरान पहुंच पाना मुश्किल होता है। ऐसे इलाकों में हमारे एक्सपर्ट जाकर बचाव के टिप्स दे रहे हैं। इसमें घर में मौजूद बांस बल्ली, कंटेनर या फिर कनेस्टर के सहारे बोट बनाना, बोतलों को बांधकर बगैर डूबे तैरना और जहरीले जानवरों जैसे सांप या बिच्छू के काटने पर घरेलू उपायों से खुद और दूसरों की जिंदगी बचाने के तरीके बचाये जा रहे हैं। ये ट्रेनिंग सरैया, नगवा, सामनेघाट, चौबेपुर के ढाब क्षेत्र के अलावा वरुणा पार के कई इलाकों में दी जा रही है।

ये है तैयारी

क्

टीम दे रही है स्पेशल ट्रेनिंग

ब्भ्00

ट्रेंड जवान हैं इस टीम में

भ्0

लोगों को डेली मेडिकल, सेफ्टी व रेस्क्यू करने के बताये जा रहे हैं तरीके

ख्0क्म् में किया था सराहनीय वर्क

-ख्0क्म् में आई बाढ़ में एनडीआरएफ ने किया था सराहनीय कार्य

-भ्,भ्77 लोगों को बनारस में बाढ़ के दौरान किया था रेस्क्यू

- म्,ख्7भ् लोगों में बांटा गया था राशन

- भ्,ख्99 लोगों को दी गई थी मेडिकल की सुविधा

- 0क् डेड बॉडी की थी रिकवर

- 7फ्म् जानवरों की पूर्वाचल में बचाई थी जान