टीचर्स पर विभाग की पैनी नजर

राज्य में सरकारी स्कूल्स का हाल किसी से छिपा नहीं है। ट्रांसफर के बाद भी नई तैनाती वाले प्लेसेज में टीचर ज्वॉइन नहीं कर रहे हैं। ट्रांसफर के बावजूद ज्वॉइन न करने वाले 108 टीचर सस्पेंड किए जा चुके हैं, लेकिन अब डिपार्टमेंट की गायब रहने वाले टीचर्स पर नजर है। इसके लिए डीजी मुख्यालय से वैसे टीचर्स का ब्योरा मांगा गया है, जो बिना प्रि-इनफॉरमेशन व परमिशन के अबसेंट चल रहे हैं। टीचर्स के बाद प्रिंसिपल भी स्वयं स्कूल से गायब नजर आए तो इसका खामियाजा ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर्स को भुगतना पड़ेगा।

पहले लें परमिशन

सरकारी स्कूल्स में चल रही मनमानी पर लगाम कसने के लिए शिक्षा विभाग ने नया फॉर्मूला अपनाया है। डीजी एजुकेशन राधिका झा ने वेडनसडे को इस बारे में आदेश जारी किए। स्कूल छोडऩे से पहले अपने से सीनियर ऑफिसर्स से परमिशन लेने को जरूरी करार दिया गया है।