- स्मार्ट सिटी को लेकर शहरी विकास मंत्री ने ली अफसरों की बैठक

- मानकों के मुताबिक काम करने के निर्देश

DEHRADUN: स्मार्ट सिटी को लेकर कैसे कार्य हो रहे हैं, इसकी जानकारी भी आम लोगों को मिलेगी। यही नहीं कार्य भी मानकों के मुताबिक होंगे। यह कहना है कि शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक का। वे गुरुवार को विधानसभा में स्मार्ट सिटी को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे।

स्वच्छता पर रहेगा खास ध्यान

स्मार्ट सिटी को लेकर विधानसभा में शहरी विकास मंत्री ने अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी कार्य पारदर्शी ढंग से कराए जाएं। उप योजना बनाते समय बृहद योजना को भी ध्यान में रखा जाए। स्मार्ट सिटी कार्य में ड्रेनेज सिस्टम व सड़क के चौड़ीकरण के साथ ही स्वच्छता विषय पर विशेष फोकस रखा जाए। मंत्री ने कहा कि देहरादून के स्मार्ट सिटी का इस प्रकार विकास किया जाए, जिससे दूसरे शहर हरिद्वार, ऊधमसिंहनगर, हल्द्वानी सहित अन्य नगरों के लिए देहरादून मॉडल के रूप सामने आए और अन्य राज्य इससे प्रेरणा लें। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड के सभी नगर इस प्रकार विकसित किए जायेंगे कि भारत के अन्य प्रदेशों के लिए मॉडल बन सकें। शहरी विकास मंत्री ने ट्रैफिक कंट्रोल के लिए सिग्नल मैंनेजमेंट से ट्रांसपोर्ट मैनेजमेंट के उपयोग करने के निर्देश भी दिए। इस मौके पर सीईओ स्मार्ट सिटी दिलीप जावलकर, एमडीडीए के वीसी विनय शंकर पाण्डेय, सचिव एमडीडीए पीसी दुमका एवं स्मार्ट सिटी से सम्बन्धित एजेंसी के प्रतिनिधि मौजूद थे।