- लंबे समय से मेंटीनेंस कंपनी का नहीं हुआ था बकाया भुगतान

- 25 लाख का था विभाग पर बकाया, कुछ पैसा किया रिलीज

DEHRADUN: प्रदेश के सबसे बड़े मेडिकल कॉलेज दून हॉस्पिटल में आज से सीटी स्कैन हो सकेंगे। गरीब और बीपीएल परिवारों को इसका सबसे ज्यादा लाभ मिलेगा। दून मेडिकल कॉलेज में पिछले डेढ़ महीने से सीटी स्कैन मशीन खराब पड़ी थी। विभाग द्वारा मशीन की रिपेयरिंग कराई जा रही है।

रोजाना होते हैं भ्0 सिटी स्कैन

हॉस्पिटल की सीटी स्कैन मशीन दिसम्बर से खराब पड़ी है। इसकी मरम्मत में देरी का कारण यह रहा कि मशीन का इस साल एनुअल मेंटीनेंस कॉन्ट्रैक्ट (एएमसी) नहीं हुआ। दरअसल पिछले साल तक जिस कंपनी के पास मशीन का कॉन्ट्रैक्ट था, उसका ख्भ् लाख का बकाया भुगतान नहीं हो पाया था। ऐसे में कंपनी ने मशीन ठीक करने से हाथ खड़े कर दिए। हॉस्पिटल में रोजाना करीब ब्0 से भ्0 मरीजों का सीटी स्कैन होता है। मशीन खराब होने के चलते मरीजों को जांच के लिए जेब ढीली करनी पड़ रही थी। मंगलवार से कंपनी ने भी मशीन रिपेयर करनी शुरू कर दी। इसके अलावा मशीन की एएमसी की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। हॉस्पिटल के एमएस डॉ। केके टम्टा ने बताया कि मशीन के रिपेयरिंग का काम शुरू हो चुका है, जो आज पूरा हो जाएगा। आज से मशीन काम शुरू कर देगी।