- 100 लोगों को लगाई जा सकती है अस्पताल को मिली 20 एआरवी

- ट्यूजडे को दून हॉस्पिटल में सिर्फ 4 घंटे चली ओपीडी

- दोपहर एक बजे तक पहुंचते रहे मरीज, डॉक्टरों से नहीं ले पाए परामर्श

DEHRADUN: दून मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में ट्यूजडे को 15 दिन बाद एंटी रैबीज वैक्सीन आई तो सही, लेकिन सिर्फ 20 इंजेक्शन ही हॉस्पिटल को मिल पाए। ये इंजेक्शन 4 डोज वाले हैं। यानी इन्हें 100 लोगों को लगाया जा सकेगा। ट्यूजडे को हॉस्पिटल में हाफ डे होने के कारण 12 बजे तक करीब 60 लोग इंजेक्शन लगाने पहुंचे। वैडनेसडे को 40 लोगों को ही इंजेक्शन लगाये जा सकेंगे। उसके बाद लोगों को फिर से बाजार से इंजेक्शन खरीदने पड़ेंगे।

आगे की स्थिति साफ नहीं

चीफ फार्मासिस्ट सुधा कुकरेती ने बताया कि जिस कंपनी को टेंडर दिया गया है, उसी कंपनी ने इंजेक्शन उपलब्ध करवाये हैं। लेकिन फिलहाल 4 डोज वाले केवल 20 इंजेक्शन ही मिल पाये हैं। आने वाले दिनों में कंपनी फिर से इंजेक्शन उपलब्ध करवाएगी या नहीं इस बारे में अभी तक कुछ भी स्पष्ट नहीं है।

4 घंटे चली ओपीडी

ट्यूजडे को दून हॉस्पिटल में ओपीडी सिर्फ 4 घंटे ही चली। झंडे मेले की छुट्टी होने के कारण ओपीडी में सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक ही काम हो सका। रजिस्ट्रेशन काउंटर 11.30 बजे ही बंद कर दिया गया था। पहले से जानकारी न होने के कारण दोपहर 1 बजे तक भी मरीज हॉस्पिटल आते रहे, लेकिन उन्हें बिना इलाज के वापस लौटना पड़ा।

ट्यूजडे को 1200 मरीज आये

ट्यूजडे को साढ़े ग्यारह बजे तक करीब 1200 मरीज रजिस्ट्रेशन करवा चुके थे। इसके बाद रजिस्ट्रेशन काउंटर बंद कर दिया गया। हालांकि मरीजों के आने का सिलसिला 1 बजे तक जारी रहा। ऐसे मरीजों को बिना डॉक्टर से परामर्श लिए ही वापस लौटना पड़ा या इमरजेंसी में जाना पड़ा।