- बोर्ड बैठक में अधिकारी हरी भरी कंपनी से डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन का रखेंगे प्रस्ताव

BAREILLY:

डोर टू डोर योजना फ्लॉप होने के बाद एक बार फिर नगर निगम डोर टू डोर योजना के संचालन की तैयारी कर रहा है। इस बार जिम्मेदारी हरी भरी को सौंपने की बात सामने आई है। ट्यूजडे को होने वाली बोर्ड बैठक में इस पर कुछ शर्तो के साथ मुहर लगने की संभावना जताई जा रही है। संडे को नगर विकास मंत्री द्वारा ईरिक्शा से डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन को हरी झंडी दिखाई थी। जिसके बाद नगर आयुक्त ने यह प्रपोजल बोर्ड के समक्ष रखने का फैसला लिया है। जिसके पास होने के बाद हरी भरी डोर टू डोर कूड़ा कलेक्ट करेगी।

पार्षदों पर लगाया आरोप

हरी भरी से पहले शहर के 40 वार्डो में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन करने वाली पांचों एजेंसियों का बकाया करीब 90 लाख का भुगतान रोक ने के आदेश नगर आयुक्त राजेश कुमार श्रीवास्तव ने दिए हैं। जारी आदेश पर मंडे दोपहर एक एजेंसी के ठेकेदार ने फोन पर नगर आयुक्त को डोर टू डोर योजना में हुए फर्जीवाड़ा का जिम्मेदार पार्षदों को ठहराया। कहा कि संबंधित वार्ड के ठेकेदार से पार्षद दो से 3 हजार रुपए तक वसूलते थे। जिन्हें रुपए नहीं मिले तो उन्होंने आरोप लगाने शुरू कर दिए हैं। मामले पर नगर आयुक्त ने जांच की बात कही है। फिलहाल बकाया भुगतान नहीं किए जाने को कहा है।