- शहर से हटाया जाएगा अतिक्रमण

- अवैध होर्डिग्स के खिलाफ भी चलेगा अभियान

DEHRADUN: अब सेलाकुई में भी डोर टू डोर कूड़ा उठाने की कवायद शुरू की जा रही है। नगर पंचायत सेलाकुई द्वारा इसके लिए बाकायदा प्रस्ताव तैयार कर प्रशासक (डीएम) को सौंपा है। शहर में अतिक्रमण और अवैध होर्डिग्स को हटाने के लिए भी अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है।

डीएम को भेजा प्रस्ताव

नगर पंचायत ईओ एसपी जोशी ने बताया कि राजधानी से सटा कस्बा होने के चलते सेलाकुई को विश्व स्तरीय नगरों की तर्ज पर विकसित किए जाने की योजना तैयार की गई है। जिसके तहत डीएम से सुविधाएं मुहैया कराने की मांग की गई है। नगर को गंदगी मुक्त करने के लिए डोर टू डोर कूड़ा उठान शुरू किया जाएगा, जिसके लिए छह वाहनों की व्यवस्था करने के साथ ही वर्मि-कंपोस्ट पिट तैयार करने, प्लास्टिक कचरे को छंटवाने व जैविक कचरे से खाद तैयार करने की व्यवस्था को भी अंतिम रूप दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि नगर पंचायत के प्रशासक (डीएम) द्वारा नगर पंचायत कार्यालय में वाईफाई सुविधा के साथ ही नगर में लगे अवैध होर्डिंग व अतिक्रमण को हटाने के निर्दश दिए हैं।