पार्षदों की गठित कमेटी की नगर निगम में हुई बैठक पर मिली मंजूरी, बोर्ड को जाएगा प्रस्ताव

BAREILLY: शहर में चल रही डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन मुहिम में यूजर चार्जेस रेट के कम होने की उम्मीद बढ़ गई है। फ्राइडे को नगर निगम में यूजर चार्जेस रेट कम किए जाने को लेकर मेयर डॉ। आईएस तोमर की अगुवाई में गठित पार्षदों की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ। अशोक कुमार समेत पार्षद राजेश अग्रवाल, छंगामल मौर्य, रविन्द्र यादव, आलोक तायल और अब्दुल सलीम शामिल हुए। वहीं कमेटी के अन्य सदस्य के तौर पर शामिल पार्षद विकास शर्मा गैर मौजूद रहे। डोर टू डोर मुहिम के यूजर चार्जेस के बढ़े रेट को लेकर हो रहे बरातघर व होटल्स समेत हॉस्पिटल्स ने विरोध जताया है। फ्राइडे को बैठक में रेट को कम कर रिवाइज्ड किया गया। अगली बोर्ड बैठक में इसका प्रस्ताव लाया जाएगा, बोर्ड में प्रस्ताव पास होने पर रिवाइज्ड यूजर चार्जेस रेट लागू हाे जाएंगे।

यहां कम हुए यूजर चार्जेस रेट

भवन पहले बाद में

बरातघर 1000 वर्गमी। 3000 रु 500 रु

बरातघर 2500 वर्गमी। 3000 रु 1500 रु

बरातघर 2500 वर्गमी। 3000 रु 2000 रु

से ज्यादा

हायर एजेुकेशन इंस्टीट्यूट 3000 रु 1000 रु

क्लिनिक 600 रु 100 रु

हॉस्टल 500 रु 250 रु

स्कूल कम बच्चों का 500 रु 300 रु

स्कूल ज्यादा बच्चों का 1000 रु 500 रु

शोरूम 600 रु 500 रु

बड़े रेस्टोरेंट 1000 रु 500 रु

छोटे रेस्टोरेंट 500 रु 300 रु

बड़े हॉस्पिटल 750 रु 500 रु

मंझले हॉस्पिटल 750 रु 250 रु

उपमार्ग पर दुकानें 70 रु 50 रु

-------------------------

यहां भी लगेंगे यूजर चार्जेस

समीक्षा बैठक में कमेटी ने नए भवनों पर भी डोर टू डोर के तहत यूजर चार्जेस लगाए जाने का फैसला किया है।

भवन यूजर चार्जेस

वर्कशॉप 500 रुपए

पेट्रोलपंप 750 रुपए

प्राइवेट ऑफिस 250 से 500 रुपए

सर्विस-वॉशिंग सेंटर 500 से 1000 रुपए

बड़े दोमंजिला शोरूम 500 से 1000 रुपए

डेयरीज 500 से 1500 रुपए

----------------------