दरवाजा नंबर एक

वास्तु शास्त्र के अनुसार जिस दरवाजे के बाहर चप्पले रखी हों उस घर का रहने वाला शांति प्रिय व्यक्ति होता है। उसे अपना समय अकेले बिताना ज्यादा पसंद होता है और उसके ज्यादा दोस्त भी नहीं होते हैं। ऐसे लोगों को साधारण जीवन और अच्छी सोच रखना ज्यादा अच्छा लगता है। ये लोग अपने जीवन से बहुत खुश रहते है। उनका भविष्य भी अच्छा होता है, क्योंकि वे जानते हैं कि उन्हें अपने जीवन में आगे क्या करना है।

दरवाजा नंबर दो

जिस घर के बाहर अग्निशमन यंत्र लगा हो तो उसके रहने वाले हर काम बहुत ही सावधानी से करते है। ऐसे लोग एंडवेचर वाले काम भी सावधानी के साथ करते है, ताकि कोई समस्या उत्पन्न न हो। अगर इनके घर के बाहर 26 नंबर है जो कि ईसाईयों में पवित्र माना जाता है, तो यह भगवान के प्रति गहरी आस्था रखते है। ये मानते हैं कि कोई अदृश्य शक्ति उन पर नजर रखती है। इस विश्वास से उनके अंदर ऊर्जा उत्पन्न होती है। जिसके कारण उनके बिगड़े काम भी जल्द ही बन जाते हैं।

वास्तु : युद्ध की तस्वीर से घर में रहती है अशांति, घर में कभी न रखें ऐसी पेंटिंग्स

दरवाजा नंबर तीन

जिनके मुख्य दरवाजे में लोहे के सरिए या कोई कील लगी हो तो ये संघर्ष का सूचक माना जाता है। फिर वह चाहे वह कानूनी लड़ाई हो या फिर कोई नौकरी का मामला हो, ऐसे लोग ढेरों परेशानियों को सामना कर अपने लक्ष्य पर पहुंच जाते हैं। अगर दरवाजे का रंग  लाल हो तो ये ताकत का सूचक है और दरवाज़े से निकले नुकीले तीर यह बताते हैं कि ये लोग अपना हक़ लेने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं, फिर चाहे जो भी कीमत चुकानी पड़े। बेशक ऐसे लोगों को कुछ भी आसानी से नहीं बल्कि कठिन परिश्रम से मिलता है। ऐसे लोग काफी धैर्यवान होते हैं।

दरवाजा नंबर चार

जो दरवाजा ऊंचाई पर रोशनी की ओर खुलता हो उस घर के लोग जल्दी ही खुद को बोझिल महसूस करने लगते हैं, लेकिन उनमें सबसे अच्छी बात यह होती है कि वे बेहद आशावादी होते हैं। इसीलिए खुद को बेहतर स्थिति में ला पाने में सक्षम होते है। ऐसे लोग अपने गुजरे हुए कठिन वक्त को भूलते नहीं पर उससे हताश नहीं होते। उनके अंदर वह क्षमता होती है कि उजाले को आसानी से पा सकें। उनका लक्ष्य दूर भले ही हो पर वे उस तक सकते है।

दुकान में उत्तर और पढ़ाई में पूरब की ओर करें मुंह मिलेगी अपार सफलता, जानें किस दिशा में कौन सा काम होता है शुभ

दरवाजा नंबर पांच

जिस घर में बहुत सारे दरवाजे हों तो उसमें रहने वाले अपने हर काम से जुड़े अगले कदम के बारे में पहले से सोच लेते हैं। ये काफी खुले विचारों वाले व्यक्ति होते हैं। उनके लिए हर मुश्किल में एक दरवाजा खुलता है। भले ही ऐसे लोगों का भविष्य में बहुत सी परेशानियो से भरा हो, लेकिन वे हर परेशानी से संभल जाएगे। जब भी ऐसी स्थिति आती है वे दूसरे रास्ते को चुनने में देर नहीं करते।

दरवाजा नंबर छह

जिस घर का मुख्य दरवाजा खुलते ही ऊपर की तरफ सीढियां हों तो इसका मतलब है कि वहां पर रहने वाला व्यक्ति अपने जीवन में बहुत पैसा कमाना चाहता है। इसके लिए वह बहुत कड़ी मेहनत करता है। उसके घर की सीढियां बताती है कि वह अपनी जीवन में बहुत आगे तक जाएगा। ऐसे दरवाजे वाले लोगों का भाग्य बहुत उज्जवल होता है। यह किसी भी खतरे से डरते नही हैं। जिसके कारण यह जीवन में नए मुकाम को पाते है।

हंसने के तरीके से जानिए सामने वाले का नेचर

दरवाजा नंबर सात

अगर किसी के घर के बाहर कुत्ता है तो समझ जाइए कि उसके अच्छे दिन आने वाले है। मुश्किल चाहे जीवन के किसी भी क्षेत्र में व्यक्तिगत या व्यवसायिक वो खत्म होने वाली है। जिस चीज के लिए वे संघर्ष कर रहे होते हैं, उससे उनको निजात मिल जाती है। ऐसे लोगों को अपने शुभचिंतक और भरोसेमंद लोगों को सोच विचार कर चुनना होता है।

दरवाजा नंबर आठ

जिनके घर के दरवाजे आमतौर पर बंद रहते हैं और ये समझ नहीं आता कि उसके पीछे क्या है, ऐसे लोग बेहद उत्सुक स्वभाव के होते हैं। उन्हें अपनी उत्सुकता पर नियंत्रण रखना चाहिए वरना नुकसान हो सकता है। अगर वे उत्सुकता और एडवेंचर में सही सामजस्य बिठा कर काम करते हैं तो वे जीवन में काफी सफलता प्राप्त कर सकते हैं।

Spiritual News inextlive from Spirituality Desk