मेरठ कैंट विधानसभा के दो दर्जन पोलिंग बूथों पर पुरुषों से आगे रहीं महिलाएं

मेरठ-हापुड़ लोकसभा क्षेत्र में सर्वाधिक जागरूक महिलाएं कैंट विधानसभा में

Meerut. मेरठ-रुड़की हाइवे से सटे रोशनपुर-डौरली गांव ने लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में इतिहास रच दिया. मेरठ-हापुड़ लोकसभा क्षेत्र की मेरठ कैंट विधानसभा क्षेत्र में शामिल इन गांवों की महिलाओं ने पुरुषों से आगे निकलकर मतदान किया है. एक-दो नहीं आसपास के गांवों को मिलाकर करीब 2 दर्जन पोलिंग बूथ पर महिलाएं आगे हैं.

जागरूक हैं महिलाएं

बेगमपुल से रुड़की रोड को जोड़ रही लिंक रोड पर जीरो माइल से करीब 8 किमी पूरब में स्थित है, रोशनपुर-डौरली गांव. नगर निगम सीमा के वार्ड 30 में शामिल इस गांव की आबादी करीब 40 हजार है. खास बात ये है कि इस गांव में महिलाएं अवेयर हैं, बच्चे अच्छे स्कूलों में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं. वोटिंग को लेकर अवेयर महिलाओं ने बातचीत में बताया कि इस बार उन्होंने शिक्षा, सुरक्षा और चिकित्सा सुविधा में बदलाव के लिए वोट किया है.

ये है मतदान की स्थिति प्रतिशत में

बूथ नंबर महिला पुरुष

11, प्रावि. रोशनपुर-डौरली 77.60 63.90

12, प्रावि. रोशनपुर-डौरली 71.18 67.75

16, प्रावि. पीएसी रोशनपुर-डौरली 77.49 71.72

17, प्रावि. पीएसी रोशनपुर-डौरली 66.25 61.88

18, पुलिस मार्डन स्कूल रोशनपुर- डौरली 43.27 35.20

19, पुलिस मार्डन स्कूल रोशनपुर-

डौरली 49.35 26.84

20, पुलिस मार्डन स्कूल रोशनपुर- डौरली 59.69 54.29

21, पुलिस मार्डन स्कूल रोशनपुर-

डौरली 50.83 43.43

22, पुलिस मार्डन स्कूल रोशनपुर- डौरली 58.97 57.82

23, दयावती मोदी इंटरनेशनल स्कूल 41.54 39.64

25, दयावती मोदी इंटरनेशनल स्कूल 66.96 64.24

यहां भी महिलाएं आगे

126, लार्ड बुद्धा पब्लिक स्कूल, कंकरखेड़ा 57.11 54.71

127, लार्ड बुद्धा पब्लिक स्कूल, कंकरखेड़ा 61.64 55.78

128, लार्ड बुद्धा पब्लिक स्कूल, कंकरखेड़ा 58.49 53.19

129, लार्ड बुद्धा पब्लिक स्कूल, कंकरखेड़ा 46.83 41.12

185, डॉ. अंबेडकर भवन, फाजलपुर 81.15 56.36

अंचल क्षेत्रों में जागरूकता

मेरठ-हापुड़ लोकसभा क्षेत्र में इस बार महिलाओं की भूमिका अहम रही है. मतदान में अंचल क्षेत्रों की महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया तो वहीं शहर क्षेत्र की मेरठ शहर और मेरठ दक्षिण विधानसभा में महिला और पुरुष मतदान के बीच बड़ा अंतर दिखा.

एक नजर में..

विधानसभा महिला पुरुष

मेरठ कैंट 59.00 59.88

हापुड़ 65.50 66.35

किठौर 66.75 70.86

मेरठ दक्षिण 60.93 64.20

मेरठ 60.17 67.37

गांव की महिलाएं बहुत जागरूक हैं. देश में होने वाली लगभग हर हलचल पर उनकी अपनी अलग राय है. महिलाएं अपने एजेंडे समझती हैं इसलिए वोटिंग प्रतिशत ज्यादा रहा है.

जया

महिलाएं अवेयर हैं. यहां की हर महिला अपने वोट की कीमत जानती है. महिलाएं अधिकारों और सामाजिक रूप से सजग हैं. साथ ही विकास के मुद्दे को लेकर बेहद गंभीर हैं.

गुड्डी

यहां की अधिकतर महिलाएं वोटिंग में शामिल हुई हैं. सभी जागरूक हैं और वोट के महत्व को समझती हैं. सभी ने अपनी जिम्मेदारी निभाई है.

लोकेश चौहान, पार्षद, वार्ड 30

ये रहे मुद्दे

महिला सुरक्षा

शिक्षा

विकास

हेल्थ सुविधाएं

महिला सशक्तिकरण