नाली बन गई है रोड
जतिन चंद्र लेन लालपुर में रहनेवाले शौभिक बनर्जी कहते हैं कि लालपुर की बदहाली देखने के लिए दूर जाने की जरूरत नहीं है। पार्षद के घर के सामने ही पूरी सड़क पर नाले का पानी बह रह रहा है। इससे सड़क पर चलनेवाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पार्षद अभय कुमार सिंह भी इस ओर ध्यान नहीं देते।

स्लैब पर नाला पार करते हैं बच्चे
फ्रेंड्स कॉलोनी के रोशन बताते हैं कि भाभा नगर से जोडऩेवाली सड़क का हाल और भी बुरा है। दोनों के बीच जो नाला बहता है, उसे पार करने के लिए सीमेंट के पोल से काम चलाया जा रहा है। इससे यहां बाइक पार करना भी मुश्किल है। फ्रेंड्स कॉलोनी में यहां-वहां कचरा भी फैला रहता है, इससे दुर्गंध फैलती है और बीमारियों का खतरा रहता है।

लीडर ध्यान नहीं देते
गुलमोहर पार्क लालपुर में रहनेवाले वाल्टर बाघ बताते हैं कि लालपुर के धोबीघाट, सरहुल नगर और तिरिल में गंदगी और सैनिटेशन की समस्या है। इनमें हजारों की संख्या में लोग रहते हैं और बदबू व रोड की प्रॉब्लम से रोज दो-चार होते है। जतिन चंद्र लेन में तो रोड पर ही नाली बहता है। आम नागरिक तो शिकायत करते-करते परेशान हैं, लेकिन पार्षद भी इस ओर ध्यान नहीं देते, इसलिए प्रॉब्लम होती है। हालांकि विराजनगर, अपर वर्दवान कंपाउंड और लोअर वर्दवान कंपाउंड में स्थिति अच्छी है। वहां थोड़ी साफ-सफाई रहती है।