हरियाणा और सर्विसेज स्पोट्र्स कंट्रोल बोर्ड (एसएससीबी) के बीच फर्स्ट प्लेस को लेकर रस्साकशी जारी है. सेना 26 गोल्ड, नौ सिल्वर और 10 ब्रांज समेत 45 मैडल लेकर टॉप पर है. हरियाणा 25 गोल्ड, 11 सिल्वर और पांच ब्रांज समेत 41 प्वाइंट लेकर सेकेंड प्लेस पर है. महाराष्ट्र 18 गोल्ड, 22 सिल्वर और 17 ब्रांज समेत 57 मैडल लेकर थर्ड प्लेस पर है.

निशानबाजी रेंज पर जीतू ने गोल्ड मैडल्स् की हैट्रिक पूरी कर ली. उन्होंने पहले गुरप्रीत सिंह और ओंकार सिंह के साथ 10 मीटर पिस्टल टीम इवेंट में एसएससीबी के लिए गोल्ड जीता. इसके बाद सिंगल इवेंट में विनर रहे. जीतू, गुरप्रीत और ओंकार 1724 प्वाइंट लेकर अव्वल रहे, जबकि पंजाब (1712) दूसरे और उत्तर प्रदेश (1711) तीसरे स्थान पर रहा. जीतू ने 200.9 के स्कोर के साथ सिंगल इवेंट का गोल्ड जीता. उनकी टीम के साथी ओंकार (197.5) सेकेंड और मध्य प्रदेश के अमित कुमार पिलानिया (177.9) थर्ड प्लेस पर रहे.

केरल की एलिजाबेथ कोशी ने अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखते हुए 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में 445.9 प्वाबइंटस से गोल्ड जीता. कोशी ने इससे पहले 50 मीटर राइफल प्रोन इवेंट का गोल्ड झटका था. महाराष्ट्र की वेदांगी तुलजापुरकर (444.7) को सिल्वर और तमिलनाडु की संध्या विनफ्रेड को ब्रांज पदक मिला. महाराष्ट्र के लिए वेदांगी, पूर्व वर्ल्ड चैंपियन तेजस्विनी सावंत और अंजलि भागवत ने 1710 के स्कोर के साथ टीम इवेंट का गोल्ड मैडल जीता. हरियाणा ने भी महाराष्ट्र के बराबर स्कोर बनाया, लेकिन परफेक्ट टेन के मामले में पिछडऩे पर उसे सिल्वर से संतोष करना पड़ा. पंजाब (1699) को ब्रांज मैडल मिला. विमेन की 25 मीटर पिस्टल टीम इवेंट में महाराष्ट्र की तिकड़ी राही सरनोबत, श्रेया गवांडे और एस नलमवार ने 1722 प्वाइंटस के साथ सोने पर निशाना साधा. हरियाणा की अनीसा सैयद, अनीता देवी और गौरी श्योरण (1714) ने सिल्वर मैडल जीता. मध्य प्रदेश (1697) को ब्रांज मिला.

त्रिशूर में चल ही ट्रैप इवेंट में वर्ल्ड के पूर्व नंबर एक रोंजन सोढी ने मैन्स डबल ट्रैप में गोल्ड जीता. हरियाणा के अंकुर मित्तल और संग्राम दहिया ने सिल्वर और ब्रांज मैडल जीते. टीम इवेंट में हरियाणा (396) ने गोल्ड, उत्तर प्रदेश (384) ने सिल्वर और मध्य प्रदेश (354) ने ब्रांज मैडल जीता.

Hindi News from Sports News Desk