खून से लथपथ मिली थी body

फूलपुर बाइपास हाईवे से कुछ दूर सहसों के पास फ्राइडे मार्निंग दो युवकों की बॉडी मिली। स्थानीय लोगों ने जब खून से लथपथ बॉडी देखी तो सरायइनायत पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस को समझ में नहीं आ रहा था कि इन्हें कैसे मारा गया। जांच के लिए पुलिस ने फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वाड को बुला लिया। फोरेंसिक एक्सपर्ट प्रेम भारतीय भी मौके पर पहुंच गए।

सीने में उतार दी थी गोली

जांच के बाद पुलिस को पता चला कि उनके सीने में गोली मारी गई है। दोनों युवकों की उम्र करीब 25-30 साल के आसपास थी। उन्हें मारने पीटने के बाद गोली मारी गई थी। पुलिस उनके बारे में सुरागरसी करने में जुट गई। इस दौरान एक युवक के जेब से एक डायरी मिली जिसमें कुछ नंबर और एडे्रस लिखे थे। एक नंबर पर कॉल करने पर पता चला कि वह नंबर इटावा के रहने वाले बिजनेसमैन समशुल का है।

ड्राइवर और खलासी थे दोनों

समशुल ने पुलिस को बताया कि उन्होंने मैनपुरी से बनारस के लिए एक ट्रक लहसुन भेजा था। मैनपुरी का रहने वाला अमीर ट्रक चला रहा था और उसके साथ कानपुर का लल्ला खलासी के लिए लगा था। इस बात से पुलिस को यकीन हो गया कि मरने वाले अमीर और लल्ला ही हैं। समशुल ने यह भी बताया कि थर्सडे की रात करीब 10 बजे उनकी अमीर की बात हुई थी। उसने बताया था कि वह इलाहाबाद पहुंच गया है।

हमला कर लूटा माल

इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने अंदाजा लगाया है कि रात में दस बजे के बाद ट्रक ड्राइवर ने कहीं ढाबे पर ट्रक रोका होगा और वहीं रात में डिनर किया होगा। जिसके बाद वे आगे निकले होंगे.इस दौरान बदमाशों ने उन्हें घेर लिया होगा और विरोध करने पर उनके सीने में गोली उतार दी होगी। फिर दोनों की बॉडी रोड के किनारे फेंक कर भाग निकले होंगे। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद ट्रक मालिक और दोनों के घर वाले शहर के लिए निकल पड़े। पुलिस इस मामले में स्थानीय लोगों और सर्विलांस की मदद से जांच में जुट गई है। हालांकि अभी तक हाईवे के लुटेरों का पता नहीं चल सका है।

STF ने खोला था राज

कुछ समय पहले ही एसटीएफ ने हाईवे के लुटेरों के बड़े गैंग का खुलासा किया था। जो बाहर से आने वाले ट्रकों को ट्रेस कर उनका पीछा करते थे। इलाहाबाद ही नहीं बल्कि प्रतापगढ़ में भी हाइवे पर कई ऐसी घटनाओं को अंजाम देने वाले गैंग का पुलिस ने खुलासा किया था। एक डबल मर्डर मामले में पुलिस ने फिरोज और कैलाश नामक युवक को पकड़ा था। इस गैंग के कई बदमाश वांटेड थे। अब पुलिस और क्राइम ब्रांच उस गैंग पर भी काम कर रही है।