Double shock
 
Dr. को लगा double shock, बेटे के बाद बेटी नदी में कूदी

Allahabad : डबल शॉक लगा है. बेटे के गायब होने का सदमा अभी बर्दाश्त भी नहीं कर पाए थे थे कि ट्यूजडे को बेटी भी गायब हो गई. वह गंगा नदी में जाकर कूद गई. डॉक्टर फैमिली का 24 घंटे के भीतर मिले इस डबल शॉक से बुरा हाल है. पिता कभी गंगा नदी तो कभी यमुना नदी में अपने बच्चों की तलाश में दिन भर भटकते रहे. दूसरी ओर उन्होंने अपने बेटे के रहस्यमय तरीके से गायब होने के मामले में उसकी प्रेमिका और उसके भाई के खिलाफ किडनैपिंग की रिपोर्ट दर्ज कराई है.  
गंगा में छलांग लगाने की सूचना
ट्यूजडे को डॉक्टर गणेश मिश्रा के फैमिली में मातम की स्थिति थी. हर कोई मोहित के गायब होने से परेशान था. इस बात से उसकी बहनें ज्यादा डिप्रेशन में थी. दोपहर में अचानक मोहित की बड़ी बहन आयुषी घर से निकली. फैमिली के किसी भी मेम्बर को इसकी भनक भी नहीं लगी कि आयुषी कहां जा रही है. उसने स्कूटी उठाई और निकल पड़ी. कुछ देर बाद उन्हें सूचना मिली कि शास्त्री ब्रिज से आयुषी ने छलांग लगा दी है. ब्रिज पर उसकी स्कूटी पड़ी है. यह खबर सुनकर परिवार के लोग हिल गए. उस वक्त वहां मौजूद आसपास के लोग भी सन्नाटे में आ गए. डॉक्टर अपने  रिलेटिव के साथ भागते हुए शास्त्री ब्रिज पर पहुंचे. वहां पुलिस पहले से मौजूद थी. स्कूटी देखकर वह शॉक्ड रह गए. पुलिस ने बताया कि गोताखोर लड़की की तलाश में लगे हुए हैं. पुलिस ने स्कूटी को कब्जे में लेकर दारागंज पुलिस स्टेशन पहुंचा दिया. दोपहर साढ़े बारह बजे से शाम तक नदी में आयुषी की तलाश चलती रही लेकिन रिजल्ट सिफर रहा. गोताखोरों का कहना था कि पानी के तेज बहाव के कारण पता लगाना कठिन हो गया है. देर शाम तक उसका पता नहीं चल सका.


Depression में थी बहन
इस हादसे के बाद डॉक्टर की फैमिली सहम उठी. उसकी बहन ने मीडिया को बताया कि भाई मोहित के गायब होने के बाद से ही आयुषी डिप्रेशन में चली गई थी. रात भर वह रोती रही. उसकी आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे. इस घटना से वह इतना ज्यादा क्षुब्ध थी कि उसे बयां करना मुश्किल था. शायद इसी डिप्रेशन के चक्कर में उसने ऐसा कदम उठाया. दूसरी ओर मंडे नाइट डॉक्टर गणेश चन्द्र मिश्रा अपने बेटे शिवम उर्फ मोहित के गायब होने से बेहद परेशान थे. फैमिली मेम्बर्स ने उन्हें बताया कि संडे को सुमित को फिल्म दिखाने के बाद उसकी फ्रेंड कविता (परिवर्तित नाम) और उसका भाई विक्की घर आए थे. दोनों मोहित को मूवी दिखाने के लिए पीवीआर ले गए थे. उसके बाद कविता ने उन्हें फोन किया और कहा कि अगर अपने बेटे से अंतिम बार मिलना है तो यमुना पुल पर पहुंच जाओ. वहीं पर वह मिल जाएगा. फोन कटते ही वह भागते हुए यमुना पुल पर पहुंचे लेकिन वहां पर सिर्फ स्कूटी मिली. स्कूटी देखकर वह दंग रह गए. रात में वह अपने फैमिली मेम्बर्स के साथ जार्जटाउन थाना पहुंचे. पुलिस का कहना था कि मोहित ने सुसाइड किया है. लेकिन, डॉक्टर इस बात को मानने को तैयार नहीं थे. पुलिस ने उनकी तहरीर पर विक्की और उसकी बहन कविता के खिलाफ अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कर ली है.


पुलिस मान रही सुसाइड

मंडे को इस घटना के बाद से ही पुलिस का कहना है कि मोहित ने सुसाइड किया है. मूवी देखने के बाद किसी बात से डिप्रेशन में आ गया था. वह सीधे यमुना पुल पर पहुंचा और वहीं से उसने से कविता को फोन किया. फोन पर उसने सुसाइड करने की बात कही. कहा था कि वह अंतिम बार बात कर रहा है. इसके बाद वह कभी नहीं मिलेगा. पुलिस का दावा है कि टोल टैक्स के कर्मचारियों ने मोहित को नदी में छलांग लगाते हुए देखा था. हालांकि, अब यह जांच के बाद ही क्लीयर होगा कि सच्चाई क्या है. 

गंगा में छलांग लगाने की सूचना

ट्यूजडे को डॉक्टर गणेश मिश्रा के फैमिली में मातम की स्थिति थी. हर कोई मोहित के गायब होने से परेशान था. इस बात से उसकी बहनें ज्यादा डिप्रेशन में थी. दोपहर में अचानक मोहित की बड़ी बहन आयुषी घर से निकली. फैमिली के किसी भी मेम्बर को इसकी भनक भी नहीं लगी कि आयुषी कहां जा रही है. उसने स्कूटी उठाई और निकल पड़ी. कुछ देर बाद उन्हें सूचना मिली कि शास्त्री ब्रिज से आयुषी ने छलांग लगा दी है. ब्रिज पर उसकी स्कूटी पड़ी है. यह खबर सुनकर परिवार के लोग हिल गए. उस वक्त वहां मौजूद आसपास के लोग भी सन्नाटे में आ गए. डॉक्टर अपने  रिलेटिव के साथ भागते हुए शास्त्री ब्रिज पर पहुंचे. वहां पुलिस पहले से मौजूद थी. स्कूटी देखकर वह शॉक्ड रह गए. पुलिस ने बताया कि गोताखोर लड़की की तलाश में लगे हुए हैं. पुलिस ने स्कूटी को कब्जे में लेकर दारागंज पुलिस स्टेशन पहुंचा दिया. दोपहर साढ़े बारह बजे से शाम तक नदी में आयुषी की तलाश चलती रही लेकिन रिजल्ट सिफर रहा. गोताखोरों का कहना था कि पानी के तेज बहाव के कारण पता लगाना कठिन हो गया है. देर शाम तक उसका पता नहीं चल सका.

Depression में थी बहन

इस हादसे के बाद डॉक्टर की फैमिली सहम उठी. उसकी बहन ने मीडिया को बताया कि भाई मोहित के गायब होने के बाद से ही आयुषी डिप्रेशन में चली गई थी. रात भर वह रोती रही. उसकी आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे. इस घटना से वह इतना ज्यादा क्षुब्ध थी कि उसे बयां करना मुश्किल था. शायद इसी डिप्रेशन के चक्कर में उसने ऐसा कदम उठाया. दूसरी ओर मंडे नाइट डॉक्टर गणेश चन्द्र मिश्रा अपने बेटे शिवम उर्फ मोहित के गायब होने से बेहद परेशान थे. फैमिली मेम्बर्स ने उन्हें बताया कि संडे को सुमित को फिल्म दिखाने के बाद उसकी फ्रेंड कविता (परिवर्तित नाम) और उसका भाई विक्की घर आए थे. दोनों मोहित को मूवी दिखाने के लिए पीवीआर ले गए थे. उसके बाद कविता ने उन्हें फोन किया और कहा कि अगर अपने बेटे से अंतिम बार मिलना है तो यमुना पुल पर पहुंच जाओ. वहीं पर वह मिल जाएगा. फोन कटते ही वह भागते हुए यमुना पुल पर पहुंचे लेकिन वहां पर सिर्फ स्कूटी मिली. स्कूटी देखकर वह दंग रह गए. रात में वह अपने फैमिली मेम्बर्स के साथ जार्जटाउन थाना पहुंचे. पुलिस का कहना था कि मोहित ने सुसाइड किया है. लेकिन, डॉक्टर इस बात को मानने को तैयार नहीं थे. पुलिस ने उनकी तहरीर पर विक्की और उसकी बहन कविता के खिलाफ अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कर ली है.

पुलिस मान रही सुसाइड

मंडे को इस घटना के बाद से ही पुलिस का कहना है कि मोहित ने सुसाइड किया है. मूवी देखने के बाद किसी बात से डिप्रेशन में आ गया था. वह सीधे यमुना पुल पर पहुंचा और वहीं से उसने से कविता को फोन किया. फोन पर उसने सुसाइड करने की बात कही. कहा था कि वह अंतिम बार बात कर रहा है. इसके बाद वह कभी नहीं मिलेगा. पुलिस का दावा है कि टोल टैक्स के कर्मचारियों ने मोहित को नदी में छलांग लगाते हुए देखा था. हालांकि, अब यह जांच के बाद ही क्लीयर होगा कि सच्चाई क्या है.