ALLAHABAD: कर्नलगंज थाने में वेडनसडे को कोर्ट के आदेश के बाद एक रिटायर्ड आईईएस अधिकारी व उनके फैमिली मेंबर्स के खिलाफ देहज प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज किया गया। ये मुकदमा उनकी बहू इस्मिन खरबंदा पुत्री राजीव खरबंदा ने दर्ज कराया। घटना के बारे में जानकारी देते हुए भुक्तभोगी इस्मिन खरबंदा ने बताया कि ख्0क्क् में उसकी शादी अल्लापुर के बाघम्बरी हाउसिंग स्कीम में रहने वाले आईईएस अधिकारी मुकुंद श्रीवास्तव के बेटे कार्तिकेय के साथ हुई थी। अपने ससुरालवालों पर आरोप लगाते हुए इस्मिन का ने बताया कि शादी के बाद से ही उसके ससुराल वाले लगातार उसे दहेज के लिए प्रताडि़त कर रहे थे। जिससे ऊब कर उसने सितम्बर ख्0क्ख् में तलाक के लिए फैमिली कोर्ट में आवेदन कर दिया। तलाक के केस के सिलसिले में जब वह तारीख पर कोर्ट जा रही थी तो वहां आरोपी ससुरालवालों ने उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी। इस मामले में उसने कर्नलगंज थाने में तहरीर भी दी। लेकिन उसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिसके बाद उसने कोर्ट की शरण ली। आखिर में कोर्ट के आदेश के बाद वेडनसडे को आरोपी ससुर मुकुंद श्रीवास्तव, पति कार्तिकेय और सास नीलम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया।