एक्सपर्ट की माने तो रुपया फिर से रसातल की ओर बढ़ सकता है। जो डॉलर 68.75 रुपए है वो 75 रुपए तक भी पहुंच सकता है.  सयम लोगों के लिए और भी ज्यादा दु:खदाई होने की उम्मीद है। बुधवार को आई नेक्स्ट रिपोर्टर ने डिफरेंट फील्ड के लोगों से बात की और जाना कि रुपए के मुकाबले डॉलर के बढऩे से मेरठियों पर क्या असर पड़ सकता है।

40 के आंकड़े को छुएगा सोना

जिस रफ्तार से डॉलर बढ़ रहा है और इंटरनेशनल मार्केट में रुपए की वेल्यू कम होती जा रही है ऐसे में गोल्ड और सिल्वर के रेट जादुई आंकड़े को छू सकते हैं। एक्सपर्ट की माने तो गोल्ड 40 हजार के जादुई आंकड़े को छू सकता है। सिल्वर भी अपने पांव को धीरे-धीरे फैला रहा है। जो सिल्वर 57 हजार रुपए प्रति किलोग्राम है वो 75 हजार रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच सकता है।

बढ़ेगी कारों की कीमतें

महंगी कारों के शौकीनों को भी डॉलर की बढ़ती कीमतें अपने शौक पर लगाम कसने पर भी मजबूर कर सकती हैं। अगर डॉलर 75 या उससे आगे जाता है तो स्मॉल, प्रीमियम और एसयूवी गाडिय़ों की कीमतें भी काफी बढ़ सकती हैं। छोटी कारों की बात करें तो ऑटोमोबाइल कंपनियां इनके रेट में 7000 से 10000 रुपए तक बढ़ोत्तरी कर सकती हैं। वहीं प्रीमियम कारों की कीमतों में 25000 से 30000 रुपए तक इजाफा हो सकती हैं। एक्सयूवी कारों में इजाफा लाखों में पहुंच सकता है। वहीं टू व्हीलर्स की कीमतों में इजाफा होने की पूरी उम्मीद है। एक्सपट्र्स के एकॉर्डिंग 5000 रुपए से 7 हजार रुपए तक कीमतें बढऩे का अंदाजा है।

90 रुपए हो जाएगा पेट्रोल

डॉलर के रेट बढऩे से जो असर पेट्रोल पर पड़ेगा वो पब्लिक को ज्यादा रुलाएगा। अगर रुपए के मुकाबले डॉलर 75 तक हुआ तो सरकार को पेट्रोलियम के रेट मजबूरी में बढ़ाने  पड़ेगें। वैसे एक्सपर्ट भी कह रहे हैं कि अब से 4 माह पहले डॉलर 50 रुपए था तब भी पेट्रोल और डीजल के रेट मौजूदा समय के थे अब 70 के आसपास डॉलर चल रहा है तो अब भी इनके रेट में उतने ही हैं। मौजूदा समय में पेट्रोल के रेट 77.86 रुपए प्रति लीटर हैं और डीजल 55.56 रुपए प्रति लीटर है। डॉलर के 75 रुपए होने से पेट्रोल के 90 रुपए और डीजल 70 रुपए हो सकते हैं।

महंगा हो जाएगा पहनावा

डिजाइनर्स कपड़े कई लोगों के हाथों से फिसल सकते हैं। रुपए के मुकाबले डॉलर के 70 रुपए होने से फर्क तो पड़ा ही है। अगर ये आंकड़ा 75 रुपए पहुंचता है तो ब्रांडेड जींस, टी-शर्ट और शर्ट के रेट बढऩे के पूरे आसार हैं। मार्केट एक्सपर्ट के अनुसार 1000 रुपए की शर्ट 1500 रुपए से 1700 रुपए तक हो सकती है। वहीं जींस और ट्राउजर की कीमत जो 2000 हजार रुपए की है वो 2800 रुपए की कीमत पहुंच सकती है।

एसी छुड़ा देगा पसीना

अगर डॉलर 75 रुपए तक गया तो एसी और फ्रीज खरीदने में आपको पसीने आ जाएगें। मनोचा सेल्स कार्पोरेशन के मालिक प्रमोद बताते हैं कि मार्केट में डॉलर के रेट 75 रुपए के आने से एसी और फ्रिज की कीमत काफी बढ़ेगी। एसी के रेट 2500 रुपए तक बढ़ सकते हैं वहीं फ्रिज भी 1000 रुपए से लेकर 1500 रुपए तक बढ़ जाएंगे।  

विदेशों में पढ़ाई होगी महंगी

जहां पैरेंट्स अपने बच्चों को विदेशों में पढ़ाने का मन बना रहे हैं अब उन्हें अपनी जेब और भी ढीली करनी पड़ सकती है। बैंक एक्सपर्ट के अनुसार अब रुपए डॉलर में भेजने पड़ेंगे। अगर डॉलर की रफ्तार यही रही तो 75 रुपए पहुंचना कोई बड़ी बात नहीं है। यानि जो पढ़ाई के लोन 40 लाख रुपए सेंक्शन होते थे, उसमें 5 लाख रुपए मार्जिन मनी देनी पड़ती थी अब वो मार्जिन मनी 6 से 7 लाख रुपए भी हो सकती है।

"इसमें कोई शक नहीं कि डॉलर बढऩे से विदेशों में पढ़ाई काफी महंगा होगी। पब्लिक को अपनी काफी जेब ढीली करनी होगी."

- आर्दश गुप्ता, चीफ मैनेजर, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया

"ऑटोमोबाइल की मार्केट वैसे ही काफी गोते खा रही है। ऐसे में डॉलर के रेट में इजाफा होना इस इंडस्ट्री के लिए काफी खतरनाक है। आने वाले समय में डॉलर ऐसा ही बढ़ता रहा तो सभी तरह के कारों के रेट बढ़ेंगे."

- मसूद खान, सेल्स मैनेजर, दास मोटर्स