19 फरवरी से 23 मार्च तक होगी बोर्ड परीक्षाएं

शासन के निर्देश पर यूपी बोर्ड के सेशन को अप्रैल से शुरु करने के निर्देश के कारण 2015 की बोर्ड परीक्षाएं 19 फरवरी से शुरु होगी। मंडे को बोर्ड परीक्षाओं का शिड्यूल जारी करते हुए माध्यमिक शिक्षा परिषद मुख्यालय पर प्रेस कांफ्रेंस करते हुए सचिव यूपी बोर्ड प्रभा त्रिपाठी ने बताया कि इस बार की हाई स्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं 19 फरवरी से शुरु होगी। हाई स्कूल की परीक्षाएं 11 मार्च को समाप्त होगी। ये परीक्षाएं कुल 15 कार्य दिवसों में होगी। जबकि इंटरमीडिएट की परीक्षा 25 कार्य दिवसों में सम्पन्न होते हुए 19 फरवरी से शुरु होकर 23 मार्च तक संचालित होगी। बोर्ड परीक्षाएं दो पालियों में आयोजित होगी। इसमें प्रथम पाली की परीक्षाएं साढ़े सात  बजे से 10.45 तक होगी। दूसरी पाली की परीक्षा  दोपहर दो बजे से शाम सवा पांच तक होगी। लास्ट इयर की तरह ही इस बार भी स्टूडेंट्स को 15 मिनट का समय प्रश्नपत्र पढऩे के लिए दिया जाएगा। सचिव यूपी बोर्ड ने बताया कि लास्ट इयर बोर्ड की परीक्षाएं तीन मार्च से शुरु होकर चार अप्रैल तक संचालित की गई थी।

10वीं की एग्जाम डेट शीट डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

12वीं की एग्जाम डेट शीट डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

केन्द्रों को फाइनल करने का चल रहा कार्य

यूपी बोर्ड परीक्षाओं के लिए परीक्षा केन्द्रों को फाइनल करने का कार्य अभी भी तेजी से चल रहा है। सचिव प्रभा त्रिपाठी ने बताया कि बोर्ड परीक्षाओं के लिए इस बार लगभग दस हजार से अधिक परीक्षा केन्द्र तैयार कराएं जाएंगे। इनमें से कुछ मंडलों के परीक्षा केन्द्र तैयार कर लिए गए है। जबकि इलाहाबाद, लखनऊ समेत अन्य मंडलों के परीक्षा केन्द्र को समय से फाइनल करने के लिए जिला व मंडल स्तर पर गठित समितियों को निर्देश दे दिए गए हैं।  

होली में नहीं रहेगी हाईस्कूल स्टूडेंट्स को टेंशन

बोर्ड परीक्षा की स्कीम जारी होने के बाद स्टूडेंट्स इस बात को सबसे अधिक तवज्जो देते हैं कि होली फेस्टिवल कम पड़ेगा। कई बाद परीक्षा के बीच में पडऩे के कारण स्टूडेंट्स को काफी दिक्कत होती थी। लेकिन इस बार हाई स्कूल के स्टूडेंट्स की टेंशन होली के फेस्टिवल को लेकर खत्म हो गई है। क्योकि इस बार की परीक्षाओं के शिड्यूल के मुताबिक होली का फेस्टिवल सभी प्रमुख विषयों की परीक्षाओं की समाप्ति के बाद पड़ेगी। जिससे हाईस्कूल के स्टूडेंट्स के लिए इस बार होली फेस्टिवल को सेलिब्रेट करने में कोई दिक्कत नहीं आएंगी। होली फेस्टिवल के  बाद हाई स्कूल की संस्कृत, पाली, अरबी, फारसी, सिलाई, गृह विज्ञान, कृषि व चित्रकला परीक्षा ही होनी है। वहीं इंटरमीडिएट के स्टूडेंट्स के लिए इस बार भी ज्यादा राहत नहीं रहेगी।

बोर्ड परीक्षाओं में इस बार स्टूडेंट्स की संख्या में भारी कमीउत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षाओं में इस बार स्टूडेंट्स की संख्या में भारी कमी आयी है। पिछले साल की परीक्षा में जहां हाई स्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल 71,20,265 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। वहीं इस बार की परीक्षा में कुल 64,23,198 स्टूडेंट्स ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया है। जिसके हिसाब से इस बार कुल 6,97,067 परीक्षार्थियों की कमी आयी है। हाई स्कूल व इंटरमीडिएट के अलग-अलग अंतर को देखा जाए तो पिछले साल की हाई स्कूल की परीक्षा में कुल 39,93,199 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। जबकि इस बार इनकी संख्या 34,98,430 हो गई। इसी प्रकार इंटरमीडिएट में 31,27,066 स्टूडेंट्स लास्ट इयर शामिल हुए थे। जबकि इस बार की परीक्षा के लिए 29,24,768 स्टूडेंट्स ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है।