-बरियातू थाने में पत्नी ने दर्ज कराया मामला

-गुड़गांव निवासी अनुनय राय समेत ससुराल के अन्य परिजन बने आरोपी

>ranchi@inext.co.in

RANCHI(16 Sep): गुड़गांव में एक मल्टीनेशनल सॉप्टवेयर कंपनी में काम करनेवाले इंजीनियर अनुनय राय के खिलाफ दहेज प्रताड़ना और मारपीट का मामला रांची के बरियातू थाने में दर्ज किया गया है। अनुनय राय के खिलाफ उनकी पत्‍‌नी पुनिता शुक्ल राय भ्0 लाख रुपए दहेज के रूप में नहीं देने पर प्रताडि़त करने व दूसरी शादी करने का अंदेशा जाहिर करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। बरियातू पुलिस को दिए बयान में उसने कहा है कि ख्क् अप्रैल ख्007 को उनकी शादी गुड़गांव के बीएसएफ ऑफिसर्स कांम्पलेक्स में रहनेवाले अनुनय राय से हुई थी। अनुनय के पिता विजेंद्र राय बीएसफ में ऑफिसर हैं।

क्या है आरोप

विक्टिम पुनिता के मुताबिक, उन लोगों के शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना दिए जाने की वजह से वह डिप्रेशन में चली गई। उसका गर्भपात हो गया। इसके बाद वह बीमार रहने लगी। पुनिता ने प्राथमिकी में यह भी बताया है कि बीमारी के दौरान ससुराल के लोग इलाज के लिए पैसे भी नहीं देते थे। तब उसने खुद नौकरी की और अपना इलाज कराया। वर्ष ख्009 में वह गर्भवती हुई तब भी शारीरिक व मानसिक प्रताड़ना की वजह से गर्भपात हो गया। वर्ष ख्0क्ब् में उसे रांची भेज दिया गया। आरोप कि क्0 अगस्त को उनके भाई हृदय प्रसाद को पति अनुनय ने फोन किया। भ्0 लाख रूपए की मांग की गई। पैसे नहीं देने पर अनुनय व उनके परिजनों ने दूसरी शादी करने की बात कहीं। विवाहिता का आरोप है कि ख्8 अगस्त को भी रांची के बरियातू स्थित घर आकर अनुनय ने उन्हें मारा-पीटा व दहेज के पैसे की मांग की। पैसे नहीं देने पर अनुनय ने धमकी दी कि दफ्तर में काम करनेवाली एक युवती के साथ शादी कर लेंगे।