-तेरह महीने पहले सीमा की अखिलेश से हुई थी शादी

-पति समेत चार लोगों पर दहेज हत्या का केस दर्ज

सुभाषनगर में दहेज के लिए विवाहिता को ससुराल वालों ने पीटकर घर से निकाल दिया. मायके वालों ने उसे बदायूं रोड पर निजी हॉस्पिटल में एडमिट कराया जहां सैटरडे रात उसकी मौत हो गई. महिला के मायके वालों की तहरीर पर पति सहित चार लोगों के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है.

5 लाख रुपए की करते थे डिमांड

विशारतगंज के अखा गांव निवासी सेठराम रिटायर्ड दरोगा हैं. तेरह महीने पहले उनकी बेटी सीमा की शादी सुभाषनगर के करेली निवासी अखिलेश से हुई थी. अखिलेश हॉस्पिटल में ऑपरेशन के उपकरणों की सप्लाई देने का काम करता है. मायके वालों ने बताया सीमा की शादी के बाद ससुराल वाले दहेज की मांग को लेकर उसके साथ मारपीट करते थे. मृतका के भाई सोनू का आरोप है कि अखिलेश ने सीमा से तीसरी शादी थी. उनसे पहली पत्‍‌नी को पागल करार दे दिया था. जबकि उसकी दूसरी शादी बीना से हुई थी. जोकि बहेड़ी की रहने वाली है. दूसरी पत्‍‌नी से उसका तलाक का केस चल रहा है. तीन महीने पहले सीमा ने एक बच्ची को जन्म दिया था. बच्ची की परवरिश के लिए ससुराली पांच लाख रुपए मायके से लाने को लेकर सीमा से मारपीट करने लगे. मारपीट कर ससुराल वालों ने उसे घर से निकाल दिया. मायके वालों ने उसे हॉस्पिटल में एडमिट करा दिया जहां पर उसकी मौत हो गई.