- नगर आयुक्त ने शासन को जमा की प्लांट की डीपीआर

- डीपीआर मंजूर होते ही शुरू होगा काम

मेरठ। कूड़ा निस्तारण प्लांट को लेकर नगर निगम ने एक कदम और बढ़ा दिया है। नगर निगम ने डीपीआर को शासन को जमा कर दिया है। शासन से डीपीआर की मंजूरी मिलते ही कूड़ा निस्तारण प्लांट पर काम शुरू हो जाएगा। प्लांट शुरू होने से शहर को गंदगी से खासी राहत मिलेगी। साथ ही स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट को भी मजबूती मिलेगी।

लोन के चक्कर में अटका प्रोजेक्ट

दरअसल, लोन के चक्कर में कूड़ा निस्तारण प्लांट अटका हुआ था। मार्च में हुए लास्ट बोर्ड बैठक में सोलापुर की कंपनी ने लोन न होने की बात कहकर प्रोजेक्ट में हो रही देरी के विषय में बताया था। लोन पास होने पर प्रोजेक्ट की डीपीआर तैयार कर शासन को जमा की गई थी।

15 एकड़ में लगेगा प्लांट

नगर निगम की गावड़ी में 45 एकड़ जमीन बनी हुई थी। जिसमें नगर निगम शहर को 900 टन कूड़ा डंप करता है। लेकिन उसमें से केवल 15 एकड़ में कूड़ा निस्तारण प्लांट लगेगा। कूड़े का निस्तारण कर कंपनी सीएनजी बनाने का काम करेगी। कूड़ा निस्तारण प्लांट की लागत दो सौ करोड़ रुपये आएगी।

---

कूड़ा निस्तारण प्लांट की डीपीआर शासन को जमा कर दी है। शासन से मंजूरी मिलने के बाद काम शुरू कर दिया जाएगा।

डॉ। कुंवर सेन, नगर स्वास्थ्य अधिकारी नगर निगम