- कार्यक्रम आयोजित कर बाबा साहब को दी श्रद्धांजलि, देश के लिए योगदान को किया यादव

GORAKHPUR: डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती पर जिलेभर में कार्यक्रम आयोजित किए गए। समारोह में बाबा साहब के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। देश के निर्माण में उनके योगदान को याद किया गया।

अंबेडकर के मार्ग पर चलेंगे

गोला स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष काशी तिवारी ने बाबा साहब के आदर्शो पर चलने की अपील की। गोला क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बेवरी, तुर्कवलिया, नुआव, सुअरज में भी कार्यक्रम हुए।

गोपालपुर के बांहपुर स्थित अंबेडकर पार्क में बाबा साहब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर चीफ गेस्ट जिला पंचायत सदस्य शिवचंद यादव, रामनिवास, रूदल बौद्ध, संतोष भारती, रामकवल, रामलखन आदि मौजूद रहे।

चौरी चौरा में सपा कार्यालय पर केशवनाथ यादव की देखरेख में आयोजित कार्यक्रम में चुणामणि शाही, संजय यादव, राजेश यादव, कैलाश यादव आदि मौजूद रहे।

पिपराइच में आयोजित कार्यक्रम में ग्राम प्रधान जवाहिर चौहान, राजकुमार, अवधेश, पुनीता, माधुरी, अनिरुद्ध, धमर्ेंद सहित अनेक लोगों ने श्रद्धांजलि दी।

ककरही स्थित इंटर कॉलेज के स्टाफ हॉल में हुए कार्यक्रम में प्रबंधक रवि प्रताप राय, प्राचार्य दया शंकर राय, अध्यापक अनिल राय, समीर राय, अजय शुक्ल, राम प्रसाद, टीपी गौतम, रामजी गौतम, राम प्रकाश, हरिश राय, क्लर्क रामसकल शर्मा, अवधेश मिश्र आदि मौजूद रहे।

उरुवा के प्राथमिक विद्यालय परसा बुजुर्ग में हुए कार्यक्रम में पचौहा के ग्राम प्रधान त्रिलोकी नाथ यादव, प। राम कोमल डिग्री कॉलेज के आचार्य यमुना घर त्रिपाठी, प्रिंसिपल हजारी प्रसाद यादव, कालिंदी देवी, नीलम शर्मा, विद्या गुप्ता आदि मौजूद रहे।

भटहट ब्लॉक, बीआरसी, सभी प्राथमिक विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित हुए। इस दौरान प्रधान बलवंत सिंह, प्रदीप गुप्ता, शैलेश गुप्ता, प्रधान चन्दर आदि मौजूद रहे।

झंगहा क्षेत्र में जेपीएस सेन्ट्रल एकेडमी, जंगल गौरी नम्बर एक झंगहा, पंचायत भवन जंगल गौरी नम्बर एक, शास्त्री इन्टर कॉलेज अमहिया, प्रताप नरायण सिंह जनता इन्टर कालेज बरही सोनबरसा, स्वावलम्बी इन्टर कॉलेज विशुनपुरा, रामचन्द्र यादव इन्टर कालेज राजधानी, श्यामा मल्ल बालिका इन्टर कालेज अमहिया में बाबा साहेब की जयंती पर समारोह हुए।

भीटी रावत में डॉ भीमराव अम्बेडकर समाज सुधारक समिति के अध्यक्ष अयोध्या प्रसाद के नेतृत्व में जन जागरण रैली निकाली गई।

भलुआन एरिया के चंवरिया बुजुर्ग के हरपुर में आयोजित कार्यक्रम में मारकंडेय नायक, कृष्णजीवन दूबे, तारकेश्वर प्रसाद, उमेश प्रसाद, गंगा प्रसाद, गोरख तिवारी, सुरेन्द्र नाथ, रविकान्त नायक, नन्द कुमार, महेन्द्र यादव आदि मौजूद रहे।

जंगल कौडि़या क्षेत्र के एसजी गुलाब इंटर कॉलेज में ब्यंकटेश नारायण, राजनाथ यादव, रवीन्द्र गुप्ता, गोरख यादव, दीनानाथ आदि ने बाबा साहब को श्रद्धांजलि दी।

बेलघाट स्थित डीपी चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल में डॉ। अनिल त्रिपाठी, जिन्दापुर के अखंड शक्ति इंटर कॉलेज में सुरेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में कार्यक्रम हुए।

जानीपुर क्षेत्र के मनोकिशुनपुर में ग्राम प्रधान सुरेन्द्र चन्द, डेहरिभार ग्राम सभा में नाई महासभा के जिलाध्यक्ष डॉ। सुरेश शर्मा, सिधारी में डॉ। अर्जुन प्रसाद, नारायणपुर बुजुर्ग में रामावतार बौद्ध ने चित्र पर माल्यार्पण किया। भूपगढ़ में भजन गायक जयहिन्द ज्योति ने गीत के माध्यम से बाबा साहब के व्यक्तित्व को सबके सामने रखा। इस दौरान अंकुर दुबे, अनिल चन्द, डॉ। धर्मदेव प्रसाद, भोला प्रसाद, रतनदीप, विकास कुमार आदि मौजूद रहे।

पीपीगंज स्थित बापू इंटर कालेज, बापू चिल्ड्रेन एकेडमी, एमबी ग‌र्ल्स, दिग्विजयनाथ अमर सिंह सुभाष स्कूल में बाबा साहब की जयंती पर कार्यक्रम हुए। इस दौरान डॉ। बदरुद्दीन, चेयरमैन पीपीगंज रमाशंकर मद्धेशिया, नगेंद्र भारती, चन्दन भारती, जितेंद्र नाथ यादव, राजेंद्र कुमार, रवि प्रकाश, सुभाष, मनोहर, राम अवध, आनंद भारती आदि मौजूद रहे।

झुमिला बाजार स्थित एके मेमोरियल, अनीता देवी मेमोरियल स्कूल, यूएस मेमोरियल नेवादा, पब्लिक कान्वेंट रतला, नेक्सक्स पब्लिक स्कूल मदरिया, एसएस पब्लिक स्कूल मदरिया, नवल एकेडमी कुड़वाआम में कार्यक्रम हुए। इस दौरान इंद्रजीत यादव, रामनयन शुक्ल, प्रधान विजय बहादुर, अमित गुप्ता, विनय कान्त शर्मा, विद्याभूषण आदि मौजूद रहे।

बांसगांव क्षेत्र के भुसवल में अम्बेडकर चौराहे पर मनीष सिंह, ग्राम प्रधान विनय सिंह, शक्ति सिंह, अखिलेश सिंह, दीपक सिंह मन्नू ने बाबा साहब को श्रद्धांजलि दी। प्राथमिक विद्यालय बड़ावन में सभासद रघुवंश राय, प्रधानाध्यापक लाल साहब सिंह, भटवली इण्टरमीडिएट कॉलेज में कार्यक्रम हुए। इस दौरान प्रिंसिपल दयाशंकर सिंह, प्रबन्धक विवेकानन्द सिंह, शैलेन्द्र पाठक, प्राथमिक विद्यालय बैदवली बाबू के प्रांगण में खण्ड विकास अधिकारी गोपीनाथ पाठक, विकास सिंह, पंचायत मित्र महिमा सिंह, डॉ। दीपक सिंह, राजन कुमार, दिनेश प्रमोद, माण्डवी सिंह, महानाथ यादव, राजेन्द्र सिंह, महेन्द्र सिंह, रमेश, कुलदीप, सुनील आदि लोगों ने श्रद्धांजलि दी।

पिपराइच क्षेत्र के बेला, मटिहनिया, जगदीशपुर में हुए कार्यक्रम में राजेंद्र पांडेय, श्री राम तिवारी, ब्रजभूषण सिंह, डॉ। अनिरुद्ध सिंह, मेवालाल गुप्ता, रुद्रप्रकाश, रामध्यान मौर्या मौजूद रहे। पिपराइच के अम्बेडकर नगर वार्ड नं 02 में सफाई कराई गई।