- वीडियो के जरिए बीआरडी में मासूमों की मौत पर डॉ। कफील ने दी है सफाई

- वायरल हुआ वीडियो, कन्हैया कुमार ने अपने फेसबुक पर किया है अपलोड

GORAKHPUR: बीआरडी मेडिकल कॉलेज में मासूम बच्चों की मौत के बाद सुर्खियों में आए डॉ। कफील खान ने वीडियो के माध्यम से अपनी बात रखी है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इसकी पॉपुलरिटी का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि कन्हैया कुमार ने इसे अपने फेसबुक वॉल पर अपलोड किया है। वॉल पर वीडियो को हजारों लाइक्स, कमेंट मिले हैं। वीडियो के पक्ष और विपक्ष दोनों तरफ से कमेंट आए हैं।

सबको थी जानकारी

डॉ। कफील ने वीडियो में कहा है कि ऑक्सीजन सिलेंडर खत्म होने की जानकारी डीएम, सीएमओ, एडी सभी को थी लेकिन कोई भी बीआरडी नही पहुंचा। वह अकेले ही पूरी रात जागकर ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था करते रहे। इसके बाद भी उन्हें बलि का बकरा बनाया गया।

छुप-छुपकर रहना पड़ रहा है

डॉ। कफील ने वीडियो में अपनी पीड़ा कही है कि जबसे उनके ऊपर आरोप लगा है, उनकी जिंदगी तबाह हो गई है। घरवालों को समाज से छिपकर रहना पड़ रहा है। अम्मी हज को गई हैं, उन्हें भी कल की चिंता सता रही है।

------------

कन्हैया कुमार के फेसबुक वॉल पर अपलोड वीडियो हुआ वायरल

लाइक्स- 12 के

व्यूज- 488 के

शेयर्स- 20130

कमेंट- 1.5 के

(26 अगस्त, रात 9 बजे तक)