-वर्कर्स कॉलेज में नवंबर में संस्कृत पर होने वाले इंटरनेशनल सेमिनार में फॉरमर प्रेसिडेंट के आने की उम्मीद

द्भड्डद्वह्यद्धद्गस्त्रश्चह्वह्म@द्बठ्ठद्ग3ह्ल मानगो स्थित जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज में 11-13 नवंबर तक संस्कृत सब्जेक्ट पर होने वाले इंटरनेशनल सेमिनार में फॉरमर प्रेसिडेंट और फेमस साइंटिस्ट डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के आने की संभावना है। सेमिनार में शामिल होने के लिए कॉलेज ने उनसे एप्रोच किया और डॉ कलाम ने इसके लिए शुरुआती हामी भरी है और एक लेटर भेजने को कहा है। इस सेमिनार में न सिर्फ कंट्री के बल्कि फॉरेन से भी संस्कृत के कई जानकार के शामिल होने की संभावना है। यह सेमिनार यूजीसी स्पांसर्ड होगा और सिटी में इस तरह का पहला सेमिनार होगा। इसमें न सिर्फ संस्कृत के प्राचीन महत्व पर प्रकाश डाला जाएगा बल्कि इस लैंग्वेज को वर्तमान संदर्भ से भी जोड़ा जाएगा। कंट्री और फॉरेन से आए स्कॉलर्स संस्कृत पर अपने रिसर्च को भी इस सेमिनार में शेयर करेंगे।

हमने डॉ कलाम से संपर्क किया और उन्होंने संस्कृत पर होने वाले इंटरनेशनल सेमिनार में शामिल होने को लेकर शुरुआती हामी भर दी है। हम इसके लिए प्रॉपर इंविटेशन लेटर उन्हें भेज रहे हैं। पूरी कोशिश होगी कि वे इस सेमिनार में शामिल हों ताकि इस सेमिनार से निकली बातें और दूर तक जा सके।

- डॉ डीपी शुक्ला, प्रिंसिपल वर्कर्स कॉलेज