-ऋषिकेश में अनियमित जीवन शैली पर पेपर प्रस्तुत किया

JAMSHEDPUR: शहर की चिकित्सक डॉ। नीना गुप्ता ने ऋषिकेश में आयोजित अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में भाग लेकर झारखंड का मान-सम्मान बढ़ाया है। दरअसल, आयुष दर्पण व त्रिलोक आयुर्वेद की ओर से ऋषिकेश में दो दिवसीय अंतराष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया गया था। तीन से चार अक्टूबर तक आयोजित इस कार्यशाला में जापान, कैलिफोर्निया, चीन, कनाडा सहित भारत के अलग-अलग राज्यों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया था। इसमें झारखंड से सोनारी स्थित कोट्टाकल आर्य वैद्यशाला की फिजीशियन डॉ। नीना गुप्ता शामिल थीं। उन्हें अनियमित जीवन शैली पर पेपर प्रस्तुत करने का मौका मिला। उन्हें बेस्ट पेपर प्रस्तुत करने के लिए सम्मानित किया गया।

अनियमित खान-पान से बढ़ रही बीमारी

डॉ। नीना गुप्ता ने कहा कि भागदौड़ की जिंदगी में लोगों के पास न तो खाने का वक्त हैं और न ही शारीरिक व्यायाम व नींद पूरे करने की। इसके कारण मधुमेह, ब्लड प्रेशर, अर्थराइटिस, कमर दर्द, महिलाओं में मासिक समस्या, माइग्रेन, मोटापा सहित अन्य बीमारियां तेजी से बढ़ रही है, लेकिन लोगों के पास समय नहीं होता कि वह शुरुआती दौर में इन सभी बीमारियों की जांच व उपचार करवाएं। लोग चिकित्सक के पास तब पहुंचते हैं जब दर्द व परेशानियां बर्दास्त से बाहर होने लगती है। ऐसे में पैसा के साथ-साथ समय भी अधिक लगता है। कहा कि नियमित जीवन शैली व पंचकर्म पद्धति के माध्यम से इन सभी बीमारियों पर काफी हद तक काबू पाया जा सकता है। इसके प्रति लोगों को जागरूक होने की जरूरत है। उन्होंने यह भी कहा कि कई छोटी -छोटी बीमारियां को घरेलू समाग्री से भी ठीक किया जा सकता है।