2 से 20 हजार रूपये तक का वसूला जाएगा जुर्माना

सफाई कर्मचारियों को मिलेंगे कैमरे

फोटो खींचकर कूड़ा फेकने वाले से वसूलेंगे जुर्माना

Meerut। बरसात से पहले नालों की सफाई में जुटे नगर निगम ने अब नालों में कूड़ा या गंदगी फेंकने वालों पर भी शिकंजा कसेगा। इसके तहत निगम बकायदा नालों में कूड़ा डालने वालो का फोटो खींचकर उन पर जुर्माना लगाएगा। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ। कुंवर सेन ने बताया कि सुपरवाइजर और सफाई कर्मचारियों को कैमरे उपलब्ध कराए जाएंगे। नालों में कूड़ा ना डाला जाए इसके लिए यह योजना शुरू की जा रही है।

सफाई कर्मचारी करेंगे निगरानी

इस योजना के तहत निगम अपने सफाई कर्मचारियों व सुपरवाइजरों को कैमरे देगा। यह सफाई कर्मचारी कूड़ा फेंकने वालों के फोटो खींचेंगे। इसके आधार पर बकायदा निगम द्वारा संबंधित व्यक्ति पर एनजीटी के निर्देशानुसार जुर्माना लगाया जाएगा।

20 हजार तक जुर्माना

निगम के अनुसार नाले में कूड़ा फेंकने वाले व्यक्ति से 2 से 20 हजार रूपये तक का जुर्माना वसूलेगा। इसकी जिम्मेदारी भी सुपरवाइजर की होगी। हालांकि, अभी इस योजना के लिए निगम बजट तैयार कर कैमरों की खरीददारी करेगा।