-रंगकर्म के साथ पहली बार छऊ की भी दी जायेगी ट्रेनिंग

JAMSHEDPUR(20 July) : बाराद्वारी स्थित विश्वकर्मा भवन में गुरुवार से ख्ख् दिवसीय ड्रामा वर्कशॉप का आयोजन किया जाएगा। इसमें पहली बार छऊ को भी शामिल किया गया है। यह निर्णय शहर की नाट्य एवं सांस्कृतिक संस्था निशान की बैठक में बुधवार को लिया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए राजेश कुमार ने बताया कि निशान संस्था द्वारा अपने संस्थापक व प्रतिष्ठित रंगकर्मी प्रमोद सिंह की पुण्यस्मृति में होने वाले इस वर्कशॉप में पार्टिसिपेंट एक्टिंग, म्यूजिक, डांस, लाइट सेटिंग, मैकअप, डायरेक्टशन, स्टेज डेकोरेटिंग, पर्सनेलिटी डव्लपमेंट, ड्रामा हिस्ट्री, ड्रामा राइटिंग से परिचित होंगे। वर्कशॉप में शहर के वरिष्ठ रंगकर्मियों के साथ-साथ पश्चिमी सिंहभूम व सरायकेला-खरसावां जिले के रंगकर्मियों द्वारा भी सत्र का संचालन किया जाएगा। वर्कशॉप के दौरान पार्टिसिपेंट्स द्वारा एक ड्रामा की तैयारी भी की जाएगी। इस ड्रामा की प्रस्तुति वर्कशॉप के अंतिम दिन क्क् सितंबर को बिष्टुपुर स्थित तुलसी भवन में किया जाएगा। वर्कशॉप का डायरेक्टर राजू कुमार को बनाया गया है, जबकि ड्रामा का डायरेक्ट विजय कुमार शर्मा करेंगे। इनके अलावा प्रदीप रजक, मनीष पांडेय, अमृतेश यादव, रवि कुमार, कुमार सौरभ, दर्शना छत्तर, चंदन कुमार, महावीर साहू, निरंजन, पंकज, पुष्पेंद्र महतो, सोनल शर्मा व आरती कुमारी को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई। आज की बैठक में श्याम कुमार, जयप्रकाश शुक्ला व शैलेंद्र कुमार समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे।