- वर्ष 2013 में जारी आदेश को नकार कर डीआरडीए ने दिखाई दरियादिली

BAREILLY:

आरोपों में घिरे डीआरडीए पर नियमों को दरकिनार कर विधायक और एमएलसी का खजाना खाली करने के आरोप लगे हैं। आरोप लगाने वाले स्थानीय निवासियों ने विभाग को दस्तावेज सौंपे हैं। जिसमें बताया है कि वर्ष 2013 में शासन से आदेश जारी हुआ कि एक स्कूल को विधायक या एमएलसी निधि से 25 लाख से अधिक रकम जारी न हो। जिसका मिलान आदेश से पूर्व जारी रुपयों से किया जाना अनिवार्य था। जिसे नजरअंदाज कर माननीयों का खजाना खाली किया गया।

यूं खाली हो किया खजाना

आंवला विधायक धर्मपाल सिंह और नेपाल सिंह की निधि से श्री भूतेश्वर नाथ शिशु निकेतन जूनियर हाईस्कूल आंवला को अब तक करीब 30 लाख रुपए जारी कर दिए। मां गायत्री बाल विद्या मंदिर बिहारीपुर मझगवां स्कूल को 30.75 लाख रुपए, कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिथरी चैनपुर को 32.50 लाख रुपए, इरा पब्लिक जूनियर हाईस्कूल शाही को 26.75 लाख रुपए जारी किए जा चुके हैं। इसी तरह विधायक शहजिल इस्लाम की निधि से श्री चंद्रप्रकाश मेमोरियल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धंतिया को 34.25 लाख, श्री रामस्वरूप मेमोरियल पब्लिक स्कूल वोहित फतेहगंज को 28 लाख, आरपी पब्लिक स्कूल जोगीठेर को 26 लाख जारी किए गए हैं। मामले पर स्थानीय निवासियों ने शिकायत दर्ज कराई है।