इंडिया बना रहा सुपरसोनिक मिसाइल एयरक्राफ्ट

भारतीय वैज्ञानिकों के एक समूह ने डीआरडीओ के अंर्तगत एक अत्याधुनिक एयरक्राफ्ट को बनाना शुरू कर दिया है. यह विमान ध्वनि से 25 गुना तेज उड़ेगा. अगर इस विमान की स्पीड की बात की जाए तो यह विमान दुनिया का सबसे तेज विमान होगा. इसकी स्पीड 25 हजार किलोमीटर होगी. गौरतलब है कि यह विमान अपने साथ लंबी दूरी की मिसाइल लेकर उड़ेगा. इस समय सबसे तेज गति से उड़ने वाला विमान ब्लेकबर्ड अमेरिका के पास है.

पूरी दुनिया होगी जद में

डीआरडीओ द्वारा बनाए जा रहे इस विमान के बनने के बाद भारत की सैन्य क्षमता में जबरदस्त इजाफा होगा. गौरतलब है कि भारत दुनिया के किसी भी देश पर बहुत थोड़े वक्त में हमला करने की स्थिति में होगी. इसके साथ ही यह विमान देश की वायूसेना को असीम ताकत देगा.

चंद्रमा से आएगा ईधन

इस विमान के बारे में सबसे खास बात यह है कि इस विमान का ईधन चंद्रमा से आएगा. दरअसल यह विमान हीलियम थ्री को ईधन के रूप में यूज करेगा. इस बारे में डीआरडीओ के पूर्व चीफ कंट्रोलर शिवथनु पिल्लई ने बताया कि विमान का ईधन चंद्रमा से आएगा. लेकिन इस मामले में सबसे बड़ी चुनौती ईधन को चंद्रमा से लाकर उसे प्यूरीफाई करना है. हीलियम थ्री को प्यूरीफिकेशन के बाद ही विमान में यूज किया जा सकता है इसलिए प्यूरिफिकेशन टेक्नोलॉजी विकसित की जा रही है.

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk