पुलिस ने नशे की हालत में जिला अस्पताल में कराया था भर्ती

मेडिकल में हुआ रेफर, इलाज के दौरान हो गई थी मौत

Meerut। मां को 22 दिन बाद लापता बेटे का सपने आया। इसके बाद उसके पिता सोमवार को मेडिकल कॉलेज में उसे ढूंढने पहुंचे लेकिन वहां उन्हें बेटे की मौत की खबर मिली।

यह है मामला

मेडिकल कॉलेज के सीएमएस डॉ। अजीत चौधरी ने बताया कि मोदीनगर फैक्ट्री से रिटायर हुए फूलबाग निवासी सुभाष शर्मा के बेटे संजय को एक अप्रैल को पुलिस ने बेगमपुल से नशे की हालत में उठाकर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया था। जिला अस्पताल ने उसे तुरंत ही मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया था। संजय की जेब से मिले फोन नंबर पर पुलिस ने सूचना भी दी, जिसे किसी ने तवज्जो नहीं दी। 3 अप्रैल को संजय की इलाज के दौरान मौत हो गई। उसके परिजनों का इंतजार करने के बाद 6 अप्रैल को मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने संजय का अंतिम संस्कार करवा दिया।

बेटा ढूंढने आए

21 अप्रैल को बेटे को ढूंढते हुए सुभाष शर्मा मेडिकल कॉलेज पहुंचे लेकिन उन्हें संजय की कोई जानकारी नहीं मिल सकी। सोमवार को वह दोबारा मेडिकल कॉलेज पहुंचे तो यहां बेटे की मौत की खबर मिली। सुभाष ने बताया कि वह और उनकी पत्नी दोनों बीमार रहते हैं। बेटा अधिक शराब पीता था। एक अप्रैल को भी वह शराब पीकर घर से निकल गया था।