ड्रेस कोड से काम में आएगी पारदर्शिता
अतुल जैन ने बताया कि ड्रेस कोड लागू करने के पीछे मेन वजह यह है कि इंप्लाई अपने कार्य को निष्ठा पूर्वक करें। स्टेशन के इंक्वायरी ऑफिस में तैनात कर्मचारियों के अलावा स्टेशन के एसएस और जेएसआई के लिए भी यूनिफार्म लागू किया गया है.  एसएस के लिए ब्लैक पैंट और व्हाइट शर्ट निर्धारित की गई है। उनके इस ड्रेस पर एसएस के नाम की नेम प्लेट लगी होगी। अभी तक सिर्फ रोडवेज बस में चलने वाले बस कंडक्टर और ड्राइवर्स के लिए यूनिफार्म थे। लेकिन अब ऑफिस में काम करने वाले इंप्लाईज के लिए भी यूनिफार्म लागू कर दिया गया है.  इसके लिए रोडवेज प्रशासन ने दिशा-निर्देश जारी कर दिया है।