दिवाली की ड्रेस चूज करते टाइम आपको ध्यान रखना होगा सेफ्टी का. इसीलिए ड्रेस के फैब्रिक, डिजाइन और लेंथ को खासतौर से ध्यान से सिलेक्ट करना होगा.

Go ethinic

इंडियन वेस्टिवल है तो जाहिर सी बात है कि ज्यादातर लोग इंडियन आउटफिट्स ही पसंद करेंगे. इंडियन ड्रेसेस में अगर आप अनारकली पहनने का प्लान कर रही हैं तो इस आइडिया को ड्रॉप कर दिजिए. इसके अलावा कोई भी ड्रेस चूज कर रहे हो तो ध्यान रहे कि वो जमीन से छूती हुई या फिर काफी फ्लेयरी ना हो.  

कुंदन और चेन इंब्रॉइडरी वाले कॉटन सिल्क शॉर्ट कुर्ते के साथ कॉटन सिल्क प्लीटिड पटियला सलवार पहनी जा सकती हैं. प्लेन सूट्स को हेवी दुपट्टे के साथ पेयर कर सकती हैं. हेवी वर्क के बजाय प्रिंटिड या जरी वर्क को चूज किया जा सकता है.

इसके अलावा बगैर स्लिट वाले ए लाइन कुर्ते के साथ लूज चूड़ीदार या लेगिंग के साथ पहना जा सकता है. इसके साथ दुपट्टा लेने की भी जरूरत नहीं पड़ती है.

Smart quick sarees for the occasion

जो लेडीज फेस्टिवल्स में सिर्फ साड़ी पहनती हैं वो रेडी टू वियर वन मिनट साड़ी पहन सकती हैं. साड़ी चूज करते टाइम ध्यान रखना चाहिए कि साड़ी ऐसी हो कि वो आसानी से बंध जाए और उठने बैठने में ज्यादा क्श्ड भी ना मालूम पड़े. ज्यादा एक्सपेंसिव और हेवी वर्क वाली साड़ी अवॉइड कीजिए क्योंकि दिवाली की पूजा नीचे बैठ के की जाती है, उसके बाद दिये और कैंडेल्स से घर सजाया जाता है और उसके बाद पटाखे जलाए जाते हैं. इसीलिए आप प्लेन साड़ीज को जोमोट्रिक प्रिंट्स के ब्लाउस के साथ पेयर कर सकती  हैं. इसके अलावा कटवर्क के जरी सेमीस्टिच्ड ब्लाउस को भी प्लेन साड़ीज से ट्राय कर सकते है. वैसे भी प्लेन साड़ीज के साथ हेवी ब्लाइउसेस इन हैं.

Ladies dresses for diwali

Chic look for diwali

अगर आप वेस्टर्न ड्रेस चूज कर रहीं हैं तो ध्यान रहे कि कंफर्टेबल पैंट्स को फिंटिंग या बॉडी हगिंग कॉर्सेट्स और स्कार्व्स के साथ पेयर कीजिए. फैब्रिक्स में कॉट्न सिल्क इंटेलिजेंट च्वाइस होगी. आजकल कुंदन एंब्रॉइडेरी कॉर्सेट के साथ बॉक्स प्लीटेड पैंट्स ट्रेंड में हैं. इस ड्रेस के साथ स्कार्फ आपको स्टाइलिश लुक देगा.

Intelligently pair bright with light shades

कलर्स की बात करें तो ब्राइट बोल्ड कलर्स के साथ लाइट कलर्स बहुत अच्छे लगते हैं. यहां हम आपको कुछ कलर कॉन्ट्रास्ट्स सजेस्ट कर रहे हैं जिनमें से आप अपनी च्वाइस और कॉम्प्लेक्शन के हिसाब से चूज कर सकती हैं. फूशिया के साथ न्यूड पिंक एक अच्छा कॉन्ट्रास्ट है. इसके अलावा रॉयल ब्लू के साथ पीच, वाइन के साथ रेड, नियॉन ऑरेंज के साथ पीच जैसे कुछ ऑप्शंस हैं जो आप इंडिया ड्रेसेस के लिए चूज कर सकती हैं.

Bright shades & heavy embroidery- bad idea

ब्राइट कलर के साथ हेवी ज्यूलरी को अवॉइड करें. अगर ऐसा नहीं किया तो आप फैशन ब्लंडर लग  सकते है. ब्राइड कलर्स के साथ ज्यादा एंब्रॉइड्री भी अच्छी नहीं लगती है. लाइट कलर्स के साथ हेवी एंब्रॉइडरी को चूज कर सकते हैं.

जेंट्स की बात करें तो उनके लिए बेस्ट है कॉटन और लिनेन के कंफर्टेबल कुर्ते. पहले तो सिर्फ राउंड नेक  का ऑप्शन ही मिलता था जेंट्स को पर अब कई नेकलाइंस में ये कुर्ते मिलते हैं जो आपको स्मार्ट लुक देते हैं.अगर आपकी फिजीक अच्छी है तो आप डीप वी नेक के कुर्ते ट्राय कर सकते हैं. इसके अलावा स्लिम फिट और ब्रॉड कॉलर्स के कुर्ते भी आपके पास ऑप्शन में हैं. जरूरी नहीं है कि आप कुर्ते के साथ चूड़ीदार ही पहनें. कुर्ते के साथ जीन्स भी पेयर की जा सकती है.

Guys ! pick bright shades  for festive mood

ऐसा नहीं है कि लेडीज की तरह आप ब्राइट कलर्स ट्राट नहीं कर सकते हैं. जेंट्स भी ब्राइट कलर्स को लाइट कलर के साथ पेयर कर सकते हैं. यानी ब्राइट कुर्ता और लाइट पजामा. लेडीज इस कॉम्बिनेशन को ऊपर नीचे कैसे ही ट्राय कर सकती हैं क्योंकि वो लाइट कलर्स को हेवा ज्यूलरी से कॉम्प्लीमेंट कर सकती हैं पर जेंट्स ब्राइट कलर को ऊपर ही पहनना चाहिए.

Dressing tips for men this diwali

Pair it with right footwear

जेंट्स एथनिक नियर के साथ कोई भी चप्पल पहन कर ड्रेस को स्पॉइल कर देते हैं. उन्हें ऐसे ओकेजन्स के लिए सैंडल्स या फिर जूतियां ट्राय करना चाहिए.

अगर आप वेस्टर्न में ही कुछ पहनना चाहते हैं तो बंदगले की सदरी ट्राय कर सकते हैं. सदरी को आप पैंट-शर्ट या फिर जीन्स-शर्ट के साथ भी पहन सकते हैं.  

कपड़ो में घी तेल लगने का टेंशन और बार-बार उठते बैठते टाइम दिये और कैंडल्स से कपड़ों में आग लगने का डर बना रहता है. इसीलिए जितना हो सके उतना कंफर्टेबल फैब्रिक  और ड्रेस का स्टिच यूज करिए.

Hindi news from Lifestyle News Desk, inextlive