सीवर लाइन बिछाने के दौरान तोड़ी गई पाइप लाइन

ALLAHABAD: नगर निगम कार्यकारिणी और अधिकारियों की चेतावनी के बाद भी गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई द्वारा सीवर लाइन बिछाने के लिए मनमाने तरीके से खोदाई कराए जाने का सिलसिला जारी है। रविवार को गोविंदपुर इलाके में सीवर लाइन बिछाने के लिए हो रही खोदाई के दौरान 12 इंच की मेन पाइप लाइन तोड़ दी गई। जिससे गोविंदपुर के करीब 400 घरों में पेयजल आपूर्ति ठप हो गई।

रात में मरम्मत का वादा

रविवार को गोविंदपुर में कर्नल पुरी के आवास के सामने गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई द्वारा सीवर खोदाई का काम चल रहा था। सड़क के नीचे से 12 इंच की पाइप लाइन गुजरी है। जिससे गोविंदपुर के साथ ही आस-पास के सैकड़ों घरों में पेयजल आपूर्ति होती है। सड़क खोदाई के दौरान पाइप लाइन तोड़ दी गई। जिससे पूरे इलाके में पेयजल आपूर्ति ठप हो गई। पार्षद नीलम शुक्ला ने इसकी शिकायत गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई के अधिकारियों से की। जिस पर जीएम ने कहा कि रात में पाइप लाइन की मरम्मत कर दी जाएगी। वहीं पार्षद का कहना है कि मोटी पाइप लाइन टूटने से इतनी जल्द पाइप लाइन की मरम्मत कर पाना बहुत मुश्किल है।