- बस हादसे के घायलों से डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल मिलने पहुंचे राज्यमंत्री ने कहा होगी जांच और कार्रवाई

BAREILLY:

'पता चला है कि हादसे के वक्त बस चला रहे ड्राइवर की आंख कमजोर है, जिसकी जानकारी अधिकारियों को भी थी। यदि ऐसा है तो आंख कमजोर होने के बाद भी उसे स्टीयरिंग थमाने वाले अधिकारियों को सस्पेंड किया जाएगा'। यह बात वेडनसडे को एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे सिंचाई राज्यमंत्री बलदेव सिंह ने कही है। कहा पूरे मामले की जांच कराई जाएगी। जहां कहीं भी खामी मिलेगी उससे संबंधित अधिकारी पर कार्रवाई होगी। सरकार किसी को बख्शेगी नहीं। कार्रवाई होगी तभी आगे ऐसे हादसों पर अंकुश लगेगा।

अब धरातल पर होंगे काम

सिंचाई योजना के सवाल पर कहा कि सपा सरकार में प्रोजेक्ट हवा में बनते थे पर अब वह धरातल पर दिखाई देंगे। प्रधानमंत्री सिंचाई योजना अब दौड़ रही है। रामगंगा डैम का एस्टीमेट करोड़ों रुपए बढ़ने के सवाल पर कहा कि सपा के राज में यह बढ़े हैं। प्रदेश में ऐसे सभी केस की जांच चल रही है। कानून व्यवस्था पर बताया कि सीएम सख्त हैं। अपराधियों पर कार्रवाई हो रही है। पहले केस दर्ज नहीं होते थे लेकिन अब तेजी से हो रहे हैं। लीलौर झील घोटाले की जांच के दौरान हटाए गए अफसरों के सवाल पर कहा, इसकी जांच होगी। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष आदेश प्रताप सिंह, चंद्रपाल गुप्ता, धर्म विजय गंगवार आदि मौजूद रहे।