आज भी जारी रहेगी हड़ताल

ALLAHABAD:

इंडियन ऑयल के टैंकर ड्राइवरों की हड़ताल के साथ ही विवाद को समाप्त कराने के लिए गुरुवार को दोपहर बाद टर्मिनल में डिपो के अधिकारियों, पंप डीलरों और टैंकर चालकों के साथ मीटिंग हुई। लेकिन मीटिंग फेल रही। टैंकर चालकों को समझाने के लिए लखनऊ के जीएम ऑपरेशन वीके शर्मा भी इलाहाबाद पहुंचे, जिन्होंने ड्राइवरों की मांगें पूरी करने का आश्वासन दिया, लेकिन ड्राइवर नहीं माने और हड़ताल जारी रखने का ऐलान किया। इसी बीच अचानक एक ट्रांसपोर्टर के सीने में दर्द होने पर उन्हें आनन-फानन में हॉस्पीटल ले जाया गया।

जीएम ऑपरेशन ने पंप मालिकों, ट्रांसपोर्टरों और टैंकर चालकों के साथ मीटिंग कर आंदोलन समाप्त करने के लिए समझाया। ड्राइवरों ने जीएम को बताया कि टर्मिनल में तेल कम दिया जाता है और दोषी टैंकर चालकों व ट्रांसपोर्टरों को ठहराया जाता है। जीएम ने मांग पूरी किए जाने का आश्वासन दिया, लेकिन चालकों ने कहा कि उनकी पूरी मांगें मानी जाएगी, तभी वह तेल ढुलाई शुरू करेंगे। इस बीच ट्रांसपोर्टर विमल द्विवेदी के सीने में दर्ज हुआ तो अफरातफरी मच गई।