- सुरक्षाकर्मियों में मचा हड़कंप

- जांच के बाद दी क्लीन चिट

आगरा। कोरियन पर्यटक ने बुधवार को ताजमहल की सुरक्षा में सेंध लगा दी। पूर्वी गेट से फोरकोर्ट के ऊपर ड्रोन उड़ाकर ताज का एरियल व्यू ले रहा था। ड्रोन उड़ता देख सीआईएसएफ ने पर्यटक को पकड़कर ड्रोन कब्जे में ले लिया। खुफिया एजेंसियों ने पूछताछ के बाद उसे क्लीनचिट दे दी। इसके बाद पुलिस ने उसे छोड़ दिया।

सीआईएसएफ ने चलाया सर्च ऑपरेशन

साउथ कोरिया से आए युगल चुन हुंग चुल ताजगंज के होटल में रुके थे। बुधवार सुबह सात बजे चुल ताज के पूर्वी गेट पर पहुंचा। ताज के फोरकोर्ट के ऊपर ड्रोन उड़ते देख सीआईएसएफ ने सर्च ऑपरेशन चलाया। पंद्रह मिनट तक ड्रोन ताज परिसर में उड़ता रहा। सुबह 7.15 बजे सीआईएसएफ कोरियन पर्यटक तक पहुंच गई। उसे हिरासत में लेकर ड्रोन को भी कब्जे में ले लिया। पूछताछ के बाद उसे पर्यटन पुलिस को सौंप दिया गया।

पर्यटक के पास से चिप की जब्त

पर्यटक के पास होटल का कार्ड और साउथ कोरिया की कन्फ्यूसियस इंस्टीट्यूट ऑफ सूसुक यूनिवर्सिटी का पहचान पत्र भी मिला है। स्थानीय और केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने घंटों उससे पूछताछ की। दोपहर तक चली पूछताछ के बाद उसे क्लीनचिट दे दी गई। पुलिस ने ताज के एरियल व्यू वाली चिप जब्त कर ली है।