हर संभव प्रयास कर रहा

जानकारी के मुताबिक बिहार पांच चरणों में विधानसभा चुनाव कराए जाएंगे। ऐसे में  12, 16, 28 अक्टूबर, एक नवंबर और पांच नवंबर को होने वाली चुनाव प्रक्रिया को लेकर चुनाव आयोग काफी गंभीर है। चुनाव आयोग ने पहली बार बिहार चुनाव की निगरानी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल करने जा रहा है। इस संबंध में बिहार के अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी आर. लक्ष्मणन ने जानकारी दी है। हालांकि इस दौरान उन्होंने कौन सा ड्रोन और ड्रोन की आगे की प्रकिया कैसे होगी इस संबंध में बताने से इंकार कर दिया है।  उनका कहना है कि कानून व्यवस्था बनाए रखना, पैसों का दुरुपयोग, आदर्श आचार संहिता का पालन कराने के लिए चुनाव आयोग हर संभव प्रयास कर रहा है। इसके साथ ही मतदाताओं की भगीदारी बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग कोशिश कर रहा है। इस दौरान चुनाव खर्चों के मामले में पैसा और शराब दो ऐसी चीजें जिन आयोग सख्ती से नजर रखे है।

50 लाख नए मतदाता

बिहार में इस साल  62,779 मतदान केंद्रों में छह करोड़ छह लाख मतदाता मतदान करेंगे। इन मतदाताओं में तीन करोड़ एक लाख महिला मतदाता हैं।  इसके अलावा इसमें पहली बार मतदान करने वाले लगभग 50 लाख नए मतदाता भी शामिल हैं। वहीं चुनाव के लिए प्रशासनिक सुरक्षा का भी पूरा इंतजाम किया गया है। मतदान के दौरान लगभग चार लाख 89 हजार असैनिक अधिकारियों और छह लाख सुरक्षा सैनिक तैनात रहेंगे। ये सभी मतदान केंद्रो से लेकर मतदान वाले क्षेत्रों पर चप्पे चप्पे पर नजर रखेंगे। चुनाव को शांति पूर्वक संपन्न कराने के लिए अब तक यहां से सैकड़ों लीटर कच्ची शराब, विस्फोटक पदार्थ, गैर कानूनी हथियार आदि बरामद किए जा रहे हैं। बिहार में होने वाले इस चुनाव के मतों की गणना आठ नवंबर को होगी।

inextlive from India News Desk

National News inextlive from India News Desk