कंकरखेड़ा इंस्पेक्टर की गाड़ी में टक्कर मारते ही पुलिस आई हरकत में

Meerut। अभी नशे में धुत कंटेनर चालक द्वारा पांच लोगों को कुचलने का मामला थमा नहीं है कि नशे में धुत एक दरोगा ने एसएसपी ऑफिस के पास कई लोगों को टक्कर मारकर घायल कर लिया। जब उसने इंस्पेक्टर कंकरखेड़ा की जीप में टक्कर मारी तो पुलिस हरकत में आई। पहले तो नशे में धुत दरोगा ने पुलिस पर रौब गालिब करना चाहा, लेकिन पुलिस उसे हिरासत में लेकर थाने ले गई।

यह है मामला

एसएसपी ऑफिस पर गुरुवार दोपहर एमेज कार में सवार एक नशे में धुत दरोगा ने वहां पर खड़े कई लोगों को टक्कर मार दी। इसके बाद एसएसपी ऑफिस के बाहर खड़ी कंकरखेड़ा थाने की जीप में भी टक्कर मारी। जिसके बाद वहां पर अफरा-तफरी मच गई। दरोगा कार लेकर भागने लगा। मौके पर पहुंची सिविल लाइन पुलिस ने जब उसे पकड़ना चाहा तो उसने अपने आप को सहारनपुर के बेहट थाने का एसओ बताकर पुलिस पर रौब गालिब किया। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर हवालात में डाल दिया।

पत्नी ने किया हंगामा

दरोगा की पत्नी दरोगा को छुड़ाने सिविल लाइन थाने पहुंच गई। उसने पुलिस पर ही दरोगा के साथ मारपीट का आरोप लगाया। इंस्पेक्टर सिविल लाइन नीरज मलिक का कहना है कि दरोगा के खिलाफ अभी तहरीर नहीं आई है।