- क्लेमेंट टाउन पुलिस ने 75 ग्राम स्मैक के साथ दो दबोचे

- बरेली से स्मैक लेकर दून पहुंचे थे बेचने

DEHRADUN: दून में नशे की तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही। क्लेमेंट टाउन पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर स्मैक की तस्करी करने वाले दो आरोपियों को फिर गिरफ्तार किया है। दोनों से 7भ् ग्राम स्मैक बरामद की गई है। क्9 से ख्म् मई तक आठ दिनों में दून पुलिस म्ख् नशा तस्करों को अरेस्ट कर चुकी है।

नशा बेचने आए थे दून

शुक्रवार को क्लेमेंट टाउन पुलिस को सूचना मिली कि बरेली के फतेहगंज से दो तस्कर दून में स्मैक तस्करी करने आ रहे हैं। इन की गिरफ्तारी के लिए क्लेमेंट टाउन पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक कार रोकी, जिसमें बैठे दो लोगों से पुलिस ने ब्0 और फ्भ् ग्राम स्मैक बरामद की। दोनों आरोपी दून में अपने डीलरों को स्मैक बेचने आए थे। पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीसी एक्ट में केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। कार सीज कर दी गई है। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है।

8 दिन में म्ख् गिरफ्तार

डीजीपी के निर्देश पर पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान लगातार जारी है। पुलिस जगह-जगह चेकिंग अभियान चला रही है। इस अभियान में पुलिस ने क्9 से ख्म् मई तक म्ख् नशा तस्करों को दबोचा है। इन से पुलिस ने अवैध शराब, स्मैक, चरस और गांजा भी बरामद किया। ऋषिकेश और क्लेमेंट टाउन पुलिस ने क्9 मई से ख्0 मई तक क्0 आरोपियों को गिरफ्तार किया, वहीं रायपुर पुलिस ने भ्, रायवाला पुलिस ने ब्, नेहरू कॉलोनी पुलिस ने फ्, पटेलनगर पुलिस ने ब्, विकासनगर पुलिस ने 7, डोईवाला पुलिस ने ब्, कैंट पुलिस ने ख्, प्रेमनगर पुलिस ने भ्, रायवाला पुलिस ने ब्, कोतवाली पुलिस ने फ् और सहसपुर पुलिस ने क् नशा तस्कर इस दौरान दबोचा।

क्9 मई से ख्म् मई तक की कार्रवाई

थाना पदार्थ गिरफ्तारी

ऋषिकेश क्7ख्.ख्भ् बोतल शराब, म्00 ग्राम चरस क्0

रायपुर ख्09.700 ग्राम चरस, म्.क् ग्राम स्मैक, फ्ख् बोतल शराब भ्

क्लेमेंट टाउन क्00 स्मैक, भ् पेटी शराब, भ् लीटर कच्ची शराब क्0

रायवाला ख्ब्7 बोतल शराब, क्0 लीटर कच्ची शराब ब्

नेहरू कॉलोनी म्ब् बोतल फ्

पटेलनगर भ्.भ् ग्राम स्मैक, क्0.भ् बोतल शराब, क्0 लीटर कच्ची शराब ब्

विकासनगर ख्0भ्ग्राम स्मैक, भ्ख्0 ग्राम चरस, ख्8 बोतल शराब, ख्0 लीटर कच्ची 7

डोईवाला क्क्0 ग्राम चरस, 7.फ्म्0 किलो गांजा, ख्भ् बोतल शराब ब्

कैंट क्ख् बोतल शराब ख्

प्रेमनगर क्भ्0 ग्राम चरस, ख्8 ग्राम चरस भ्

रायवाला ख्ब्7.7भ् बोतल शराब, क्0 लीटर कच्ची शराब ब्

कोतवाली ख्ख्0 ग्राम चरस, फ्म् बोतल शराब फ्

सहसपुर क्म्.भ् बोतल शराब क्

- इस साल क्भ् मई तक कितने अरेस्ट

पदार्थ मात्रा गिरफ्तारी

चरस ख्7.क्ब्भ् किलो क्0भ्

स्मैक म्क्7.क्क् ग्राम म्भ्

डोडा पोस्त क्0.9क् किलो ख्

नशीली गोली 9ख् ख्