- पुलिस ने चेकिंग के दौरान प्रेमनगर चौक से आरोपियों को किया गिरफ्तार

- पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा किया दर्ज, भेजा जेल

DEHRADUN: प्रेमनगर पुलिस ने चेकिंग के दौरान प्रेमनगर चौक से एक किलो चरस के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी एक कार में सवार थे। कार के कागजात भी आरोपियों के पास मौजूद नहीं थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीसी एक्ट में मुकदमा दर्ज करने के बाद उन्हें जेल भेज दिया। पुलिस ने कार को भी सीज कर दिया गया है।

सहारनपुर और बिहारीगढ़ से लाते थे चरस

प्रेमनगर पुलिस ने चेकिंग के दौरान प्रेमनगर चौक में एक जेन स्टेलो कार को रोका। कार की चेकिंग करने पर पुलिस ने कार सवार दो लोगों से क् किलो चरस बरामद की। दोनों आरोपी अरूण कुमार और नीरज कुमार अंबेडकर कॉलोनी डीएल रोड डालनवाला के रहने वाले हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपी अरूण टैक्सी चलाता है और नीरज डीजे साउंड सिस्टम का काम करता है। दोनों में अच्छी दोस्ती है और रुपये कमाने के लालच में ये दोनों सहारनपुर और बिहारीगढ़ से चरस लाकर दून में स्टूडेंट्स को महंगे दामों पर बेचा करते थे। पुलिस आरोपियों से देहरादून के अन्य तस्करों की जानकारी भी जुटा रही है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एडीपीसी एक्ट में मुकदमा दर्ज करने के बाद जेल भेज दिया। आरोपी कार के कागजात भी नहीं दिखा पाये। जिसके बाद पुलिस ने कार को भी सीज कर दिया।