- पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा किया दर्ज

- देहरादून के रहने वाले हैं तीनों आरोपी, खुद भी स्मैक के हैं आदी

DEHRADUN: थाना रायपुर पुलिस ने 22.34 ग्राम स्मैक के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपी देहरादून के रहने वाले हैं, जो बरेली से स्मैक लाकर दून में स्टूडेंट्स को बेचा करते थे। पकड़ी गई स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 70 हजार रुपए बताई जा रही है।

पुलिस ने चेकिंग के दौरान पकड़ा

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना रायपुर पुलिस द्वारा मंडे की रात रायपुर थानों रोड पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान महाराणा प्रताप स्पो‌र्ट्स कॉलेज के गेट के पास पुलिस ने एक ऑल्टो कार को रोका गया। शक होने पर पुलिस ने गाड़ी में बैठे 3 युवकों की तलाशी ली तो उनके पास 22.35 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में आरोपियों ने अपनी पहचान नीरज सिंह, नवीन कुमार, राहुल कुमार निवासी डीएल रोड के रूप में बताई। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह खुद भी स्मैक के आदी हैं। बरेली से सस्ते दामों में स्मैक लाकर वे दून में स्टूडेंट्स को बेचा करते थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है।