- कोतवाली पुलिस ने दो महिलाओं को देसी शराब के पव्वों के साथ किया गिरफ्तार

- पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा किया दर्ज

DEHRADUN: दून पुलिस ने तीन नशे के सौदागरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में दो महिलाएं भी शामिल हैं। एक तस्कर से स्मैक व इंजेक्शन तो दो महिलाओं से शराब के पव्वे बरामद किए गए हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

चेकिंग के दौरान पकड़ा

बसंत विहार थाना प्रभारी संजय मिश्रा ने बताया कि क्षेत्र में देर रात चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध युवक की तलाशी ली तो उससे 3.5 ग्राम स्मैक व 87 नशीले इंजेक्शन बरामद किए गए। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह कॉलेज में पड़ने वाले छात्रों को नशे की सप्लाई करता था। आरोपी की पहचान प्रवीण रावत पुत्र अब्बल सिंह हाल गढी कैंट देहरादून मूल निवासी ग्राम सहकोट जिला चमोली के रूप में हुई है। वहीं थाना कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो महिलाओं को 48-48 देशी शराब के पव्वों के साथ गिरफ्तार किया है। पूछताछ में उन्होंने अपनी पहचान रेखा पत्नी रोहत निवासी चन्द्रनगर व गीता पत्नी राजकुमार मद्रासी कॉलोनी के रूप में बताई। सभी आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया।