ALLAHABAD: भदोही के डिस्ट्रिक्ट सप्लाई ऑफिसर (डीएसओ) संतोष निरंजन की प्राइवेट कार को शनिवार को बिग बाजार के सामने ई रिक्शा ने ठोक दिया। टक्कर से कार का एक साइड का हिस्सा पिचक गया। डीएसओ पहुंचे तो वह ई रिक्शा चालक पर भड़क गए। गलती मानने की जगह रिक्शा ड्राइवर ही उनसे तू तड़ाक करने लगे। भड़के डीएसओ उसको पकड़कर सिविल लाइंस थाने ले आए। वहां पर काफी देर हंगामा होता रहा। जब इंस्पेक्टर ने रिक्शा ड्राइवर को हवालात में डालने को कहा तो डीएसओ ने ही उसको छुड़वा दिया।

बिग बाजार आए थे खरीदारी करने

संतोष निरंजन अपनी प्राइवेट कार से खरीदारी करने बिग बाजार आए थे। कार में ड्राइवर बैठा था और वह बाजार चले गए। इसी बीच ड्राइवर का फोन आया कि कार में ई रिक्शा ने टक्कर मार दी है। डीएसओ बाहर पहुंचे तो ई रिक्शा का ड्राइवर कहने लगा कि सड़क पर कार खड़ी करोगे तो ऐसे ही टक्कर मारूंगा। इतना सुनकर डीएसओ और उनके साथ आए लोगों का पारा गर्मा गया। उसको पकड़कर थाने ले जाया गया। इंस्पेक्टर महेश पांडेय ने मुकदमा लिखकर उसको हवालात में डालने को कहा तो डीएसओ का ही दिल पसीज गया। उन्होंने कार्रवाई से मना कर दिया। इसके बाद पुलिस ने ड्राइवर को चेतावनी देकर छोड़ दिया।