RANCHI: डॉ। श्यामा प्रसाद मुखर्जी यूनिवर्सिटी में छात्र संघ के चुनाव को लेकर सुगबुगाहट शुरू हो गई है। रांची कॉलेज से डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी यूनिवर्सिटी में अपग्रेड होने के बाद यहां पहली बार छात्र संघ का चुनाव होगा। माना जा रहा है कि करीब 8 हजार से 9 हजार तक स्टूडेंट्स अपनी भागीदारी चुनाव में निभाएंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, 6 अक्टूबर के बाद और पूजा की छुट्टियों से पहले यानी 13 अक्टूबर से पहले चुनाव संपन्न करा लिए जाएंगे। इसके लिए डीएसपीएमयू प्रशासन पूरी तरह से तैयारी में जुट गया है।

लिंगदोह कमिटी के अनुसार होंगे चुनाव

डीएसपीएमयू में छात्र संघ का चुनाव लिंगदोह कमिटी के अनुरूप किया जाएगा। इसके लिए वीवी डॉ एसएन मुंडा की अध्यक्षता में कमिटी बनाई जा चुकी है, जिसमें डीएसडब्ल्यू डॉ नमिता सिंह को सदस्य सचिव बनाया गया है। इसके अलावा डॉ दिनेश तिर्की, साइंस एचओडी डॉ भोला महतो, डॉ। माधुरी प्रसाद, डॉ। एनके महतो, डॉ। मो। अयूब, डॉ। एसके गोविल, डॉ आरके, खुर्शीद अख्तर, डॉ। जीसी बास्के, डॉ। जिन्दर सिंह मुंडा, डॉ। रामदास उरांव कमेटी में शामिल किए गए हैं।

26 तक आईकार्ड बनाने का काम

चुनाव में राजनीतिक पार्टियों की छात्र इकाइयां अपनी नजर गड़ाए हुए हैं तो डीएसपीएमयू प्रशासन की ओर से तैयारियों भी शुरू कर दी गई हैं। इस सत्र में यूजी और पीजी मिलाकर 3156 नामांकन हुए हैं। इनके रजिस्ट्रेशन का काम और आईकार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। आईकार्ड बनाने का काम 26 सितंबर तक पूरा होने की संभावना है। मालूम हो कि रांची यूनिवर्सिटी के अन्तर्गत 2016 में यहां छात्र संघ का चुनाव हुआ था, जिसमें अध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव व उपसचिव पद पर आदिवासी छात्र संघ समर्थित उम्मीदवारों का कब्जा रहा था। वहीं उपाध्यक्ष पद पर एबीवीपी समर्थित उम्मीदवार को जीत मिली थी।

आरयू के तहत चुनाव में 40 परसेंट था वोट

वर्ष 2016 में रांची यूनिवर्सिटी के अन्तर्गत हुए छात्र संघ के चुनावों में कुल 39.5 प्रतिशत मतदान हुए था, जिसमें 7256 छात्रों ने हिस्सा लिया था। लेकिन इस बार होने वाले चुनावों में ऐसी संभावना है कि कम से कम 8 से नौ हजार छात्र हिस्सा ले सकते हैं। क्योंकि इस बार कई पीजी कोर्स समेत नए पाठयक्रम शुरू होने से छात्रों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है।

वर्जन

डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी यूनिवर्सिटी में छात्र संगठन के चुनावों को लेकर प्रशासनिक तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। वर्तमान में आई कार्ड बनाने का काम किया जा रहा है। एक दो दिनों के अंदर यह काम पूरा कर लिया जाएगा। आने वाले 6-7 अक्टूबर को चुनाव करा लिए जाएंगे।

-डॉ। एसएन मुंडा, वीसी, डीएसपीएमयू