इंडिया में लांच हुआ डिजायर 820s

स्मार्टफोन मेकिंग कंपनी 'एचटीसी' ने इंडियन यूजर्स के लिए अपने नए डुअल-सिम स्मार्टफोन 'डिजायर 820s' को लांच कर दिया है. यह डिवाइस एचटीसी के खास फ्रंट फेसिंग स्पीकर 'बूमसाउंड' से लैस है. अगर बॉडी कलर की बात की जाए तो यह फोन टुक्सडो ग्रे कलर में उपलब्ध है. कैमरे, बटन और फ्लेश के चारों ओर डबल टोन यूनिबॉडी कलर है.

कैसी होगी प्रोसेसिंग स्पीड

कंपनी ने इस डिवाइस को 1.7GHz ऑक्टा-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर एवं 2GB रैम से लैस किया है. इसके अलावा इस डिवाइस में 5.5 इंच की एचडी स्क्रीन है. कैमरे के लिहाज से यह फोन काफी अच्छा है क्योंकि आप 8 मेगापिक्सल फ्रंट फेसिंग कैमरे से अच्छी तस्वीरें खींच सकते हैं. रियर कैमरा 13 मेगापिक्सल का है. इसके अलावा इस फोन में 16GB की इंटरनल मेमोरी है जिसे एसडी कार्ड की मदद से 32GB तक बढ़ाया जा सकता है. फोन की बैटरी 2600mAh है जो 12.1 घंटे का टॉकटाइम एवं 560 घंटों का स्टेंडबाई टाइम दे सकती है. यह फोन 4G को सपोर्ट करता है.

Hindi News from Technology News Desk

Business News inextlive from Business News Desk