-मलिन बस्तियों में निर्माणाधीन आवास कार्यो में घटिया सामग्री का है मामला

-मामले का संज्ञान ले नगर आयुक्त ने डूडा पीओ को सौंपी निर्माण कार्यो की जांच

Meerut: डूडा के आवास कार्यो में इस्तेमाल हो रही घटिया सामग्री मामले में नगर आयुक्त ने जांच बैठा दी है। नगर आयुक्त ने निर्माण निगम द्वारा किए जा रहे आवास कार्यो की बारीकी से जांच करने की जिम्मेदारी डूडा परियोजना अधिकारी को सौंपी है।

घटिया आवास कार्यो का मामला

डूडा की बीएसयूपी योजना के अंतर्गत शेखपुरा व काशी आदि क्षेत्रों बन रहे आवास निर्माण कार्यो का आइनेक्स्ट की टीम ने निरीक्षण किया था। इस दौरान निर्माण कार्यो में इस्तेमाल हो रही घटिया दर्जे की सामग्री का मामला सामने आया था, जिसे आइनेक्स्ट ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इस मामले का संज्ञान लेते हुए नगर आयुक्त सतीस कुमार दुबे ने इसकी जांच जिला नगरीय विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी आरपी सिंह को सौंपी है।

बीएसयूपी के मकानों में घटिया सामग्री इस्तेमाल करने का मामला सामने आया है। गरीब लाभार्थियों के मकानों में इस तरह की धांधली का मामला गंभीर है। डूडा पीओ को मामले की जांच सौंपी गई है।

सतीश कुमार दुबे, नगर आयुक्त मेरठ