कौन है अभिषेक शर्मा

भामाशाह पार्क क्रिकेट एकेडमी का प्रशिक्षु अभिषेक शर्मा होनहार ऑफ स्पिनर है। पिछले तीन सीजनों से अभिषेक उत्तर प्रदेश की अंडर-19 क्रिकेट टीम में शामिल रहे। अभिषेक ने अपने प्रदर्शन से सभी को चकित किया। विजय हजारे ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश की अंडर-19 टीम को विजेता बनाने में अभिषेक का मुख्य योगदान रहा। अभिषेक प्रवीण कुमार के क्षेत्र मलियाना का ही रहने वाला है। अभिषेक प्रदेश की अंडर-19 टीम का मुख्य स्पिनर रहा है।

क्या हो गया

दरअसल, ट्रॉफी शुरू होने से पहले उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ट्रायल लेता है। इस बार पहले अंडर-25 टॉफी का कानपुर में ट्रायल था। इस ट्रायल को देने अभिषेक शर्मा भी पहुंचे, लेकिन चयनकर्ताओं ने बिना उसके कागजात चेक किए उसे अंडर-19 में आने के लिए कह दिया। चयनकर्ताओं ने उसे ट्रायल भी नहीं देने दिया। इसके बाद जब अभिषेक अंडर-19 ट्रॉफी का ट्रायल देने पहुंचा तो वहां चयनकर्ताओं ने उसे ओवरएज करार कर दिया। ऐसे में न तो अभिषेक का चयन अंडर-19 में हो पाया और न ही अंडर-25 में। इस वजह से मेरठ का ये होनहार क्रिकेटर इस वर्ष किसी भी ट्रॉफी में नहीं खेल पाएगा।

"मैं तो अभी अंडर-19 ही हूं, लेकिन मुझे ओवरएज कर दिया गया। वहीं अंडर-25 ट्रायल में भी मुझे हिस्सा नहीं लेने दिया गया."

अभिषेक शर्मा, क्रिकेटर

"खिलाडिय़ों के साथ ऐसा होना दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन अभिषेक होनहार खिलाड़ी है वापसी करेगा."

संजय रस्तोगी, कोच