जाम से जूझता रहा कटरा और कचहरी एरिया

नाकाफी रहे ट्रैफिक पुलिस के इंतजाम, रुतबे के आगे पड़े कमजोर

ALLAHABAD: नामांकन के अंतिम दिन कटरा से लेकर कचहरी तक लगे जाम के चलते प्रत्याशी अपना नामांकन नहीं करा पाए। जब तक वह काउंटर तक पहुंचते, समय पूरा हो चुका था। ऐसे में अधिकारियों ने उन्हें वापस कर दिया। जानकारी के मुताबिक वार्ड 74 चौखंडी के कांग्रेस प्रत्याशी रामजी यादव मंगलवार को नामांकन कराने कचहरी गए थे, लेकिन जाम में फंसने की वजह से वह काउंटर पर दोपहर तीन बजे के बाद पहुंचे। इसके बाद आरओ ने उनका नामांकन पत्र लेने से इंकार दिया। उनकी दलीलों पर भी किसी ने ध्यान नहीं दिया।

सफेदपोशों ने खराब किया सिस्टम

निर्वाचन आयोग के लाख चेतावनी देने के बावजूद मंगलवार को अधिकतम प्रत्याशी भारी समर्थकों के साथ कचहरी नामांकन कराने पहुंचे। ऐसे में जहां तहां उनके चार और दो पहिया वाहन खड़े हो गए जिससे जाम की स्थिति बन गई। सड़क पर ही घंटों नारे भी लगाए जाते रहे। इस दौरान ट्रैफिक पुलिस बेबस नजर आई। आनंद हॉस्पिटल के मोड़ पर पुलिस ने बैरीकेडिंग लगाई थी लेकिन रुतबा दिखाकर चार पहिया चालकों ने नियमों का खूब उल्लंघन किया। ऐसे में कचहरी रोड से लेकर लक्ष्मी टाकीज, मनमोहन पार्क कटरा चौराहा, नेतराम चौराहा और कचहरी डाकघर के आसपास जाम लग गया। यही कारण रहा कि कांग्रेस प्रत्याशी रामजी यादव समेत अन्य प्रत्याशी अपना पर्चा दाखिल नही कर सके। उन्होंने जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन को जमकर कोसा। कहा कि अगर यातायात सुविधा सुगम होती तो उन्हें नामांकन से वंचित नही होना पड़ता।