RANCHI : मॉनसून की संभावनाओं के बीच मंगलवार को हुई रिमझिम फुहारों और हवा के चलने से मौसम थोड़ा सुहाना हो गया। पारा के 40 डिग्री सेल्सियस के नीचे आने से लोगों ने राहत की सांस ली। मंगलवार को मैक्सिमम टेंपरेचर 35.6 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम टेंपरेचर 25.4 डिग्री सेल्सियस रहा।

दो दिन से बदला-बदला मौसम

राजधानी रांची में सोमवार से ही मौसम का मिजाज बदला-बदला नजर आ रहा है। एक दिन पहले जहां शहर में आधे घंटे तक झमाझम बारिश हुई, वहीं मंगलवार को भी कई इलाकों में हुई बूंदा-बूंदी ने लोगों को गर्मी से राहत दी। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक आसमान में बादल छाए रहने व बारिश की संभावना जताई है।

पारा और गिरेगा

मॉनसून के पहले की इस बारिश से मौसम में थोड़ी नरमी आई है। मौसम विभाग के मुताबिक, बारिश होने की सिचुएशन में टेंपरेचर में 6 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आने की संभावना है। गौरतलब है कि झारखंड में 20 जून तक मॉनसून एंट्री की संभावना है।