चावला की टीप ने जीती दिलीप ट्रॉफी
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेल चुके पियूष चावला की टीम ने फिरकी गेंदबाजी के बल पर साउथ जोन की टीम को 9 रनों से हरा दिया. चावला की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 301 रनों का विशाल लक्ष्य रखा. इसके बाद दक्षिण की टीम ने खेलना शुरू किया और तीन विकेट खोकर 252 रन बनाए. इस समय तक साउथ जोन ने पूरी तरह से मैच में अपनी पकड़ बनाए रखी थी. लेकिन इसके तुरंत बाद साउथ जोन की टीम ताश के पत्तों की तरह ढेर हो गई. अगर सेंट्रल जोन के बॉलर्स की बात करें तो पियूष चावला ने 83 रन पर तीन विकेट, अली मुर्तजा ने 59 रन पर तीन विकेट, जलज सक्सेना ने 45 रन पर दो विकेट लिए.

दक्षिण ने पहले ली बढ़त लेकिन मिली हार

दक्षिण क्षेत्र की टीम ने 13 सत्रों में से 10 में बढ़त बनाए रखी है लेकिन पियूष चावला की टीम ने तीन सत्रों में से मैच को अपने हिस्से में कर लिया. केए राहुल ने 185 और 130 रनों की दो पारियां में शानदार शतक लगाए लेकिन फिर भी साउथ जोन के हिस्से में हार ही आई. गौरतलब है कि साउथ जोन ने 184 रनों से खेलना शुरू किया इसके बाद साउथ जोन सिर्फ 291 रन बनाकर 88 रनों पर आउट हो गई.

Hindi News from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk