-एसपी के आदेश पर हुई कार्रवाई में हत्थे चढ़े पांच दुकानदार

क्चङ्गन्क्त्र/क्कन्ञ्जहृन्: बक्सर नगर थाना के विभिन्न इलाकों में शनिवार को पुलिस द्वारा एसपी के निर्देश पर जर्दा के थोक विक्रेताओं के विरुद्ध सघन छापेमारी अभियान चलाया गया। जिसमें पांच दुकानों से भारी मात्रा में प्रभात जर्दा फैक्ट्री का रैपर युक्त 300 और 64 नम्बर का नकली जर्दा बरामद किया गया। पांच दुकानदारों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। थानाध्यक्ष दयानंद सिंह ने बताया कि प्रभात जर्दा फैक्ट्री के जीएम कैलाश सिंह चौहान द्वारा इस संबंध में दी गई सूचना के आलोक में एसपी राकेश कुमार के निर्देश पर छापेमारी की गई। बक्सर शहर के मुनीम चौक और ठठेरी बाजार से जर्दा तथा पान मसाला के पांच कारोबारियों को नकली जर्दा बेचते पकड़ा गया।

एक माह से कर रहे थे जांच

प्रभात फैक्ट्री के जीएम कैलाश सिंह चौहान ने बताया कि काफी दिनों से बक्सर में नकली जर्दा बेचे जाने की सूचना मिल रही थी। पिछले एक माह से लगातार विभिन्न दुकानों से खरीदारी कर नकली जर्दा बेचनेवालों के बारे में जानकारी ले रहे थे। जानकारी पुख्ता होने के बाद शुक्रवार को बक्सर एसपी से मिलकर सारी जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस के सहयोग से पांच दुकानों से भारी मात्रा में नकली जर्दा बरामद किया गया है। जिसमें मुख्य रूप से कंपनी के पॉपुलर प्रोडक्ट 300 और 64 नम्बर जर्दा का नकली माल बरामद किया गया। जिसकी बाजार मूल्य लगभग डेढ़ लाख रुपए है। वहीं कंपनी का असली माल होता तो उसकी कीमत 10.5 लाख रुपए होती। इस तरह दुकानदारों की वजह से सरकार को भी भारी राजस्व का चूना लगाया गया।

इन विक्रेताओं पर हुई कार्रवाई

रामजी।

सोनू चौरसिया।

विनोद चौरसिया।

विकास चौरसिया।

प्रकाश चौरसिया।